एशिया कप (Asia Cup): भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में अपना पूरा ध्यान लगाई हुई है। अबतक टीम इंडिया को का प्रदर्शन एशिया कप में शानदार रहा है जिसके चलते टीम ने इस साल फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि, एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर 4 राउंड से ही बाहर हो गई थी।
हालांकि, इस साल टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और अब 17 सिंतबर को श्रीलंका के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं, एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में एक खिलाड़ी है जिसे शायद टीम में मौका नहीं देना चाहिए था लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के खास होने की वजह से इस खराब फॉर्म में चल रहे है खिलाड़ी को मौका मिला है।
रणजी खेलने लायक नहीं है फिर भी टीम इंडिया में मिली जगह!
हम जिस खिलाड़ी की बार कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव इस समय रणजी खेलने के लायक भी नहीं हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अब तक वनडे क्रिकेट में बहुत ही खराब रहा है।
जिसके बाद भी सूर्यकुमार यादव को लगातार मौका दिया जा रहा है। सूर्या को लगातार वनडे टीम में जगह मिलने के बाद कुछ फैंस भड़क गए हैं और इसी वजह से फैंस आरोप लगा रहे हैं किरोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और अजीत अगरकर भी मुंबई के हैं। इसीलिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह मिल रही है।
एशिया कप में भी किया निराश
भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया लेकिन उनका प्रदर्शन इस मैच में भी खराब रहा है और एक बार फिर उन्होंने खराब बल्लेबाजी से निराश किया। सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। सूर्या ने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 26 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
बात करें अगर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन अबतक वनडे क्रिकेट में बहुत ही खराब रहा है। सूर्यकुमार यादव ने अबतक टीम इंडिया के लिए 27 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 25 पारियों में मात्र 24.41 की औसत से 537 रन बनाए हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 25 पारियों में से मात्र 2 अर्धशतक लगाए हैं।