मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) : मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के अंदर सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जो या तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा के करीबी हों या फिर सेलेक्शन कमेटी के साथ उन खिलाड़ियों का अच्छा संबंध हो। अगर इनमें से किसी भी एक के साथ खिलाड़ी का संबंध नहीं है तो उस खिलाड़ी को कभी भी टीम के अंदर मौका नहीं दिया जाता है। वर्तमान समय में आपको टीम इंडिया (Team India) के अंदर ऐसे कई खिलाड़ी दिखाई देंगे जो सिफारिश के दम पर टीम इंडिया के अंदर बने हुए हैं।
वर्तमान समय में टीम इंडिया के अंदर एक ऐसा भी बल्लेबाज है जो सिर्फ इस वजह से टीम इंडिया (Team India) के अंदर है क्योंकि वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिसा है और रोहित शर्मा भी उसे सिर्फ इसीलिए मौके दिए जा रहे हैं क्योंकि वो मुंबई इंडियंस में उनकी कप्तानी के अंदर खेलता है।
मुंबई इंडियंस के कोटे में खेल रहे हैं सूर्यकुमार यादव!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी उन्होंने अपनी छाप को नहीं छोड़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वनडे क्रिकेट मे मौके दिए जाते हैं, कई दिग्गज तो दावा करते हैं कि, सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का होने की वजह से वनडे टीम में शामिल किया जाता है। अगर ये खिलाइड किसी दूसरे आईपीएल टीम से जुड़ा होता तो इसे कभी भी टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाता।
वनडे में हमेशा किया है निराश

अगर बात करें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी प्रशंसकों को खूब निराश किया है। वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वनडे क्रिकेट में कई बार सूर्यकुमार को गैर जिम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर आउट होते देखा गया है और उनके प्रशंसक इसी बात से नाखुश हैं। अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो जल्द ही उन्हे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
कुछ ऐसा है वनडे में ट्रैक रिकॉर्ड
अगर बात करें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 24.40 के औसत से 537 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए आई बुरी खबर, 50 ओवर नहीं बल्कि इतने ओवर का होगा भारत-श्रीलंका का फाइनल मैच