Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

हाल ही में ICC ने T20 World Cup 2024 को कैरिबियाई सरजमीं पर आयोजित किया है और इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने आसानी के साथ अपने नाम किया है। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब सभी टीमें भारत के नाम का डंका मान रही हैं। इस T20 World Cup में भारतीय टीम के लिए सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से अब सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जा रहा है।

लेकिन टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए कुछ भी ठीक नहीं हुआ। सूर्यकुमार यादव को हाल ही में आईसीसी के द्वारा तगड़ा झटका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी रैंकिंग पर पिछड़े Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की गिनती विध्वंषक बल्लेबाजों में की जाती है। सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान महज कुछ ही ओवरों में मैच के नतीजे को अपने तरफ मोड़ने में सक्षम हैं।

इनकी आक्रमक बल्लेबाजी को देखने के बाद कई गेंदबाजों ने तो इन्हें गेंदबाजी करने से भी मना कर दिया है। लेकिन इस टी20 वर्ल्डकप में ये अपने प्रदर्शन से वो जादू नहीं दिखा पाए जिसके लिए इन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है। इसी वजह से इनकी आईसीसी रैंकिंग में भी गिरावट देखेने को मिला है।

दूसरे नंबर में आए Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लंबे समय तक टी20 क्रिकेट के शीर्ष पर काबिज थे और इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा था। लेकिन इस टूर्नामेंट में वो अपने रंग में नही दिखे और इसी वजह से उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब आईसीसी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) अब आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए हैं। आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के अलावा यशस्वी जायसवाल भी नंबर 6 पर काबिज हैं।

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर देखें आईसीसी की रैंकिंग –

ICC T20 Ranking
ICC T20 Ranking

इसे भी पढ़ें – इस दिन होगा भारत के नए परमानेंट टी20 कप्तान का ऐलान, हार्दिक-सूर्या-पंत-बुमराह में टक्कर, लेकिन इस नाम पर मुहर लगना तय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...