Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): महज चंद ही दिनों के बाद वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत हो जाएगी, इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) के पास है। बीसीसीआई की मेजबानी में टीम इंडिया (Team India) ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी सभी तैयारियों को तेज कर लिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया ने भी वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है।

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था और अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में कप्तान ने अंतिम एकादश की भी झलक दिखा दी है। लेकिन कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, वर्ल्ड कप की अंतिम एकादश में स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कोई जगह नहीं बनती है। एक्सपर्ट्स ने सूर्यकुमार यादव की जगह पर एक दूसरे बल्लेबाज को मौका देने के लिए कहा।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव

Suryakumar & Shreyas
Suryakumar & Shreyas

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है।

लेकिन खबर यह आ रही है कि, मैनेजमेंट सूर्यकुमार के प्रदर्शन से खुश नहीं है, दरअसल बात यह है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सिर्फ और सिर्फ आक्रमकता के साथ ही बल्लेबाजी करना जानते हैं। अगर टीम दवाब में हो तो स्ट्राइक रोटेट करने में इनको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा स्पिनर्स के खिलाफ इनका बल्ला भी बेअसर साबित होता है। इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग 11 में मौका नहीं देगी।

श्रेयस अय्यर को मिलेगा सूर्यकुमार की जगह मौका

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह पर टीम मैनेजमेंट अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दे सकती है। श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में शानदार शतकीय पारी भी खेली है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजी आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

कुछ ऐसा है वनडे में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

अगर बात करें वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और कई मौकों पर टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है। श्रेयस अय्यर ने अभी तक के अपने वनडे करियर में खेले गए 47 वनडे मैचों की 42 पारियों में 46.17 की औसत से 1801 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप की स्क्वाड में बदलाव का आज आखिरी दिन, रविचंद्रन अश्विन की एंट्री लगभग तय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...