Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में खेलेंगे सूर्या, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

suryakumar yadav may replace shreyas iyer against pakistan ind vs pak super 4 asia cup 2023

टीम इंडिया एशिया कप 2023 के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब सुपर-4 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। कप्तान रोहित पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या की एंट्री करवा सकते हैं। हालांकि, सूर्या के आते ही एक खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो जाएगी। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे सूर्या

दरअसल, 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का महामुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा क्योंकि फ़ाइनल में जाना है तो मैच जीतना ही होगा। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करते हुए एक खिलाड़ी की टीम से छुट्टी कर सकते हैं और सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं। जैसे ही सूर्या की एंट्री पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में होगी तो एक खिलाड़ी का पत्ता टीम से कट जाएगा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हो सकते हैं क्योंकि वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नंबर 4 के दावेदार हैं और अगर सूर्या को प्लेइंग 11 में आना है तो अय्यर को बाहर बैठना ही पड़ेगा।

इस वजह से अय्यर होंगे बाहर!

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 से बाहर करने की वाजिब वजह भी है। अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मैच खेला था लेकिन वहां वो फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला और आउट होकर चलते बने। अय्यर के बल्ले से मात्र 14 रन ही निकले थे। वहीं, चोट से वापसी करने वाले अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में इस खिलाड़ी को बार-बार मौका देना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में लगता है कि सूर्या की एंट्री पाकिस्तान के खिलाफ तय है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं सूर्या

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। भले है सूर्या इस टीम के खिलाफ कुछ ना कर पाए हों लेकिन वो इस टीम के गेंदबाजों से रग-रग से वाकिफ हैं। ऐसे में उनका यही अनुभव टीम के काम आ सकता है। सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 4 मुकाबले खेल चुके हैं जहाँ उनके बल्ले से 57 रन ही निकले हैं। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट करीब 124 का रहा है, जो ये बताता है कि वो मौका पाने की हकदार हैं।

ये भी पढें: VIDEO : पाकिस्तान के बदइंतजामी की खुली पोल, लाइव मैच में स्टेडियम की गई बिजली तो भारतीय फैंस ने किया PCB को ट्रोल

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!