टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अंतर्राष्ट्रीय करियर भले ही ज्यादा लंबा न रहा हो लेकिन उन्होंने अपने छोटे से करियर में टीम इंडिया और खुद के लिए कई मुकाम स्थापित किए हैं। सूर्यकुमार यादव मैदान के अंदर आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनके इसी अंदाज की वजह से दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से ये टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वो अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की एक ऐसी ही आतिशी पारी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और उस वीडियो को देखने के बाद हार एक क्रिकेट प्रेमी सूर्यकुमार की खूब तारीफ कर रहा है।
Suryakumar Yadav ने खेली शानदार दोहरा शतकीय पारी
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जो वीडियो इंटरनेट पर जो वायरल हो रहा है वो वीडियो साल 2021 का है। उस साल सूर्यकुमार यादव ने इनविटेशन शील्ड फाइनल में पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए एक शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली थी और इस पारी की तारीफ हर एक ने की थी।
इनविटेशन शील्ड फाइनल में पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने प्यायदे एसीसी के खिलाफ 152 गेदों का सामना करते हुए 37 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 249 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इस खतरनाक पारी की बदौलत ही उनकी टीम इस मैच को 298 रनों से जीतने में सफल हो पाई।
टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं है Suryakumar Yadav का प्रदर्शन
अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था और इस मैच में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे। लेकिन अब इनकी फॉर्म में सुधार हुआ है और इसको देखते हुए कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सुरूयकुमार यादव को एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए चुनी गई नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम, 11 खिलाड़ियों का पहली बार मौका