Suryakumar Yadav on T20 World Cup 2026 : आईसीसी ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शेड्यूल सामने आते ही भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
ने टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे किस टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलना पसंद करेंगे।
Suryakumar Yadav किस टीम को फाइनल में प्रतिद्वंद्वी मानते हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को होगी, जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई, नीदरलैंड्स और नामीबिया शामिल हैं। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को USA के खिलाफ करेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा।
शेड्यूल लॉन्च इवेंट में पहुंचे सूर्या (Suryakumar Yadav) से जब पूछा गया कि वे किस टीम को फाइनल में देखते हैं, तो उन्होंने आत्मविश्वास से जवाब दिया कि खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
भारत–पाकिस्तान मुकाबले पर सूर्या की बेबाक राय
भारत–पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी राय देते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि उन्हें टीम का ग्रुप काफी संतुलित लग रहा है। 15 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज मैच को लेकर उन्होंने बताया कि हाल ही में एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने केवल खेल पर ध्यान केंद्रित किया था, बाकी चीजें मायने नहीं रखती थीं, जैसा कि सभी ने देखा भी। सूर्या के अनुसार, यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है और भारतीय खिलाड़ी हमेशा भारत–पाकिस्तान भिड़ंत को लेकर खासा उत्साहित रहते हैं।
फाइनल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस बार ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इवेंट में जब रोहित से पूछा गया कि उनके अनुसार कौन-सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, तो उन्होंने साफ कहा कि उनके लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फाइनल में कौन खेलता है। रोहित के मुताबिक, उनकी केवल एक ही इच्छा है की फाइनल में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतते हुए दिखे।
15 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। भारत अपने बाकी ग्रुप मैचों में 7 फरवरी को मुंबई में USA से, 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से, और 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।
टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारत में कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और मुंबई को संभावित वेन्यू के रूप में चुना गया है। वहीं श्रीलंका में कैंडी के मैदान और कोलंबो के दो स्टेडियमों को भी आयोजन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
ये भी पढ़े : अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की शर्मनाक हार के बाद बोले ऋषभ पंत, बताया क्या रहा हार का असली कारण