Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय T20 World Cup जैसे बड़े मेगा इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने यूएसए के खिलयफ खेलते हुए टीम इंडिया को मैच जिताया था। कहा जा रहा था कि, सूर्यकुमार यादव अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ये आगामी मैचों में भारतीय टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वो आगामी मैचों में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे।

Suryakumar Yadav हुए चोटिल

Suryakumar Yadav

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सुपर8 मुकाबलों से पहले अभ्यास कर रहे थे और इस दौरान इनके हाथ में एक गेंद लग गई। इसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने इन्हें मीडिया टीम की देख रेख में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये जल्द से जल्द टीम के साथ नहीं जुडते हैं तो फिर इन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन्हें अमेरिका के खिलाफ मैच में भी चोट लगी थी और ऐसे में इस मुकाबले से पहले फिर चोटिल हो जाना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

यह खिलाड़ी कर सकता है Suryakumar Yadav को रिप्लेस

अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कुछ दिनों के अंदर अपनी फिटनेस में सुधार नहीं लाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट रिंकू सिंह (Rinku Singh) को अपने स्क्वाड के साथ जोड़ते हुए दिखाई दे सकती है।

रिंकू सिंह इस वक्त भारतीय टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन ये लगातार अभ्यास करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, रिंकू के आ जाने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो जाएगी।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार से हैं आकडे

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 15 मैचों की 11 पारियों में 89.00 की बेहतरीन औसत और 176.2 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान का हेड कोच पद छोड़, अब गौतम गंभीर की जगह टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे गैरी क्रिस्टन, अचानक हुआ बड़ा ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...