Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एंकल इंजरी की वजह से मैदान से दूर हैं, हाल ही में खबर भी आई थी कि, सूर्यकुमार यादव अब एनसीए मेडिकल टीम की देख रेख में अभ्यास कर रहे हैं और वो जल्द से जल्द मैदान में वापसी कर सकते हैं।

मगर सूर्यकुमार ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसा शेयर किया है जिसके बाद सभी समर्थक सोच में पड़ गए हैं। इसके साथ ही अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सभी समर्थकों के मन में उनकी उपलब्धता के बारे में तरह तरह से कयास लगाए जा रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी 20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद से ही ये लगातार बाहर हैं। सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान के तौर पर देखे जा रहे थे लेकिन मैनेजमेंट ने इनके अरमानों पर पानी फेरते हुए हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया था।

इसके बाद सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर हार्टब्रेक की इमोजी लगाई थी और अब फिर से सूर्यकुमार ने उसी स्टोरी को दोहराते हुए हार्ट ब्रोक के इमोजी को पोस्ट किया है। इस हरकत के बाद तरह-तरह की बातों को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ जोड़कर दिखाया जा रहा है।

इन 3 कारणों की वजह से सूर्यकुमार ने लगाई स्टोरी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

रोहित शर्मा का मुंबई के साथ जुड़ना

कहा जा रहा है कि, जब रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी से हटाते हुए मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, उस वक्त सूर्यकुमार यादव उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने रोहित का सपोर्ट किया था।

रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यहाँ तक कह दिया था कि, अगर मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ बेहतर रवैये से पेश नहीं आती है तो फिर वो टीम का साथ छोड़ सकते हैं। मगर अब रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम को जॉइन कर लिया है और सूर्या उनके साथ नहीं है, इसी वजह से इन्होंने सोशल मीडिया पर वो इमोजी शेयर किया है।

सूर्या का चोटिल होना

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की उस इमोजी को लेकर दूसरा तथ्य यह सामने आ रहा है कि, सूर्यकुमार अभी तक पूरी तरह से अपनी एंकल इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से उन्हें अभी कुछ हफ्ते और एनसीए में बिताना पड़ सकता है।

ऐसे में वो आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं और इसकी वजह से उनके फॉर्म में भी समस्याएं आ सकती हैं। इसके अलावा अभी तक बीसीसीआई की तरफ से भी किसी भी प्रकार की इंजरी अपडेट नहीं आई है।

टी20 वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा

अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंजरी की वजह से आईपीएल मिस करते हैं तो फिर उन्हें आगामी टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम में भी जगह मिल पाना बहुत अधिक मुश्किल है। अब कोई भी बल्लेबाज टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े इवेंट से बाहर होना पसंद नहीं करेगा। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव ने अपने दुख को इमोजी में बदलकर पोस्ट किया है।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को तैयार हुई टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों को भेजेगी BCCI

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...