Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘वे जिम्मेदारी ले रहे हैं…….’ अपनी कप्तानी में खुद दूसरों के भरोसे खेल रहे हैं सूर्यकुमार यादव, जीत के बाद का बयान हुआ वायरल

'वे जिम्मेदारी ले रहे हैं.......' अपनी कप्तानी में खुद दूसरों के भरोसे खेल रहे हैं सूर्यकुमार यादव, जीत के बाद का बयान हुआ वायरल 1

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में अब तक यंग टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है।

26 नवंबर को खेले गए तिरुवंतपुरम के मैदान पर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली लगातार दूसरी जीत के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखे।

सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद क्या कहा?

'वे जिम्मेदारी ले रहे हैं.......' अपनी कप्तानी में खुद दूसरों के भरोसे खेल रहे हैं सूर्यकुमार यादव, जीत के बाद का बयान हुआ वायरल 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “लड़के मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं। वे जिम्मेदारी ले रहे हैं। मैंने उनसे पहले ही कहा था, पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहो। काफी ओस थी। हमने बाद में इसका बचाव करने के लिए बात की। जब मैंने देखा कि रिंकू आखिरी गेम में बल्लेबाजी करने आया था, तो उसने जो धैर्य दिखाया वह शानदार था। इसने मुझे किसी की याद दिला दी।”

सूर्या ने की भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान में कहा कि कई भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी जिम्मेदारी खुद ले रहे हैं। जिसके चलते उन्हें दबाव में नहीं आना पड़ रहा है। सूर्यकुमार यादव का यह बयान काफी वायरल हो रहा है। क्योंकि, कुछ फफैंस का मानना है कि कप्तान को खुद जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन सूर्यकुमार के अंडर अब तक टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया अगर तीसरे मुकाबले में जीत हासिल करती है तो टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया कोई सीरीज जीतेगी। सूर्यकुमार यादव के लिए काफी बड़ी उपलब्धि साबित होगी। क्योंकि, अपने पहले सीरीज में ही उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाया है। हालांकि, अब देखना होगा की तीसरी मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर पाती है या नहीं।

Also Read: ‘इस यंगिस्तान में दम है’ टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ, ऑस्ट्रेलिया हुई ट्रोल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!