Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)) टीम इंडिया के नियमित टी20 कप्तान के रूप में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। वहीं, इस दौरे से आईपीएल में केकेआर के पूर्व मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)) टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

Suryakumar Yadav को लेना पड़ सकता है वनडे और टी20 संन्यास

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भले ही टी20 की कप्तानी मिल गई है, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य निश्चित नहीं है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सूर्यकुमार यादव के भविष्य को लेकर संकेत दे देते हुए कहा है कि हमने अभी सूर्यकुमार यादव को लेकर कोई विचार नहीं किया है। ऐसे में कयास है कि सूर्यकुमार को वनडे और टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा और उन्हें संन्यास लेना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

अब सिर्फ टी20 का हिस्सा रहेंगे Suryakumar Yadav

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्युकमार यादव का वनडे करियर और टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है। सूर्युकमार यादव ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट में हिस्सा लिया है। जबकि वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कई सारे मौके दिए गए इसके बावजूद उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। सूर्यकुमार ने 35 वनडे मैचों में 25.77 की औसत से 736 रन बनाए हैं। ऐसे में अब सिर्फ वें टी20 टीम का हिस्सा रह जाएंगे।

वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था आखिरी वनडे मैच

सूर्युकमार ने वनडे क्रिकेट का अपना आखिरी मैच आईसीसी ओडीआई विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जहां उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए थे। इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सूर्या ने अपने आखिरी पांच वनडे मैचों में 18 रन, 1 रन, 2 रन नाबाद, 22 रन और 12 रन की पारी खेली है। ऐसे अब उनके लिए वनडे टीम में जगह बना पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें:33 साल की भरी जवानी में खत्म हुआ टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी का करियर, गंभीर ने साफ़ बोला, ‘अब हम उसे कभी नहीं चुनेंगे….’