टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हाल ही खेले गए टी20 वर्ल्डकप में महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रहे थे। सूर्यकुमार यादव को इस प्रारूप का बादशाह कहा जाता है और कई दिग्गजों की राय है कि ये अकेले ही मैच के नतीजे को किसी भी तरफ मोड़ने में सक्षम हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी समय में टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
Suryakumar Yadav हो सकते हैं अगले कप्तान!
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा आगामी टी20 वर्ल्डकप तक भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, सूर्या के बारे में जो खबर वायरल हो रही है वो पूरी तरह से बेबुनियाद है। ये आगामी समय में टीम इंडिया के साथ सिर्फ एक खिलाड़ी की हैसियत से जुडते हुए दिखाई देंगे। हाँ कप्तान की गैर मौजूदगी में इन्हें प्रभार कुछ दिनों के लिए सौंपा जा सकता है।
हार्दिक पंड्या ही होंगे कप्तान
टी20 वर्ल्डकप के बाद जैसे ही रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया वैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर आने लगी कि, अब नए खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) का कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ही नियुक्त करेगी। हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें नियमित कप्तान बनाने की मांग की जा रही है।
कुछ इस प्रकार है Hardik Pandya का करियर
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से टी20 क्रिकेट की कमान सौंपी जा रही थी और बतौर कप्तान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में अभी तक कुल 16 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है तो वहीं 5 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बेनतिजा घोषित हुआ है।