Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अधिक महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त मैनेजमेंट बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए टी20 सीरीज का ऐलान किया है और इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करते हुए दिखाई देंगे।

हार्दिक की जगह Suryakumar Yadav को मिली कप्तानी

Suryakumar Yadav

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव ने इसके पहले भी कई मर्तबा भारतीय टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया है।

Suryakumar Yadav को कप्तानी से हटा सकती है बीसीसीआई

अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन काम नहीं कर पाते हैं तो फिर इनके ऊपर भी कारवाई की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने में असफल होते हैं तो फिर मैनेजमेंट इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में किसी दूसरे खिलाड़ी को भारतीय टीम की कप्तानी सौंप सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सूर्यकुमार के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

हार्दिक पंड्या बन सकते हैं Team India के कप्तान

पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को जीतने में असफल होते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव की जगह पर मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दोबारा भारतीय टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपते हुए दिखाई दे सकती है। हालांकि इसके लिए पहले हार्दिक पंड्या को खुद की फिटनेस साबित करना होगा।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित शर्मा बने कप्तान, तो राहुल की जगह ये खिलाड़ी नया उपकप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...