Suryakumar Yadav to play Ranji Trophy: टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने बल्ले से खूब जलवा दिखाया है. हालांकि, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वह इतने कामयाब नहीं हो पाए. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट बताया था और कहा था कि अभी उनके बारे में अन्य फॉर्मेट को लेकर नहीं सोचा जा रहा है. इसके बावजूद, सूर्यकुमार यादव का टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का प्रयास जारी है. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले उनकी अचानक टीम में एंट्री हो गई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद लाल गेंद क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में हुई एंट्री
सूर्यकुमार यादव फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से आगे चल रही है. इस सीरीज का अंतिम मैच शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया है. 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में बड़ौदा के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.
टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस लाल गेंद टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. सूर्या ने पुष्टि की है कि वह 18 अक्टूबर से महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सूर्यकुमार यादव ने खुद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है और अगर सब कुछ सही रहा, तो वह इस मैच में खेलते नजर आएंगे. उन्हें सरफराज खान के भाई मुशीर खान की जगह खेलते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि वह चोट की वजह से रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में SKY का प्रदर्शन
कुछ समय पहले, सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा व्यक्त की थी और इसके लिए वह प्रयास भी कर रहे हैं. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 83 मैचों में 139 पारियों में 43.12 की औसत से 5649 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. यह आंकड़े उनकी बल्लेबाजी क्षमता को दर्शाते हैं और टेस्ट टीम में स्थान बनाने की उनकी महत्वाकांक्षा को मजबूत करते हैं. बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह का सपना साकार, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू, सरफ़राज़ खान को करेंगे रिप्लेस