सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया।
सूर्या को अब टी20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी पारी खेली। जिसके बाद अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) के 2 खास खिलाड़ियों का टी20 से करियर समाप्त हो सकता है। जिसके चलते अब उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।
Suryakumar Yadav ने लगाया अर्धशतक
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। जिसके चलते टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
सूर्यकुमार यादव ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही तूफानी पारी खेली और महज 26 गेंदों में ही 58 रन बनाए। अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का यह 20वां अर्धशतक रहा है।
इन दो खिलाड़ियों का हो सकता करियर खत्म
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार पारी ने अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
क्योंकि, सूर्या ने नंबर 4 पर अब अपना कब्जा बना लिया है। जिसके चलते टी20 फॉर्मट में अय्यर और राहुल की जगह बनती नजर नहीं आ रही है। जिसके चलते अब आने वाले समय में भी यह दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
लेना पड़ सकता है संन्यास
बता दें कि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है। केएल राहुल को टीम इंडिया में आखिरी बार नवंबर 2022 में टी20 मुकाबला खेलने को मिला था। जबकि श्रेयस अय्यर आखिरी बार टी20 मुकाबला दिसंबर 2023 में खेले थे।