Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,6,6…, टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर पर आई सूर्या की आत्मा, मात्र 38 गेंदों पर 166 रन ठोक रचा इतिहास

Surya's spirit came on this female cricketer of Team India, she made history by scoring 166 runs in just 38 balls.

Team India : भारतीय महिला टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में महिलाओ के बीच में भी लिस्ट ए मुक़ाबले खेले जा रहे है. इसी बीच एक भारतीय महिला खिलाड़ी ने हाल ही में एक ऐसी तूफानी पारी खेली है. जिसमें उस महिला क्रिकेटर ने मात्र 38 गेंदों पर 166 रनों की पारी खेली है.

उनकी इसी तूफानी पारी देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से करते हुए नज़र आ रहे है और कुछ भारतीय क्रिकेट समथक तो उस महिला क्रिकेटर में सूर्यकुमार यादव की आत्मा आने की बात करते हुए नज़र आ रहे है.

श्वेता सेहरावत ने खेली दिल्ली के लिए तूफानी पारी

Team India

भारत के घरेलू क्रिकेट में कल (06 जनवरी) को दिल्ली और नागालैंड के बीच में मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में श्वेता सेहरावत ने दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 150 गेंदों पर 242 रनों की मैराथन पारी खेली है. श्वेता सेहरावत ने इस पारी में बाउंड्री की मदद से 38 गेंदों पर 31 चौके और 7 छक्के की मदद से 166 रन बनाए है.

रांची में हुए इस मुक़ाबले में श्वेता सेहरावत ने अपने बल्लेबाज़ी से दिल्ली के स्कोर को 50 ओवर के अंत में 4 विकेट के नुकसान पर में 455 रन बनाए और नागालैंड के सामने 456 रनों का असंभव टारगेट नागालैंड के सामने रखा.

श्वेता सेहरावत की पारी ने दिलाई सूर्यकुमार यादव की याद

Team India

दिल्ली के लिए लिस्ट ए मुक़ाबला में 242 रनों की मैराथन पारी खेलने वाली श्वेता सेहरावत की इस पारी को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से कर रहे है. श्वेता सेहरावत के बैटिंग स्टाइल को देखकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनके बैटिंग स्टाइल को सूर्यकुमार यादव जैसा मान रहे है. श्वेता सेहरावत अगर घरेलू क्रिकेट में इसी तरह का प्रदर्शन निरंतर रूप से कर पाने में सफल होती है तो श्वेता सेहरावत को जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें – भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन 19 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!