Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W,W… टीम इंडिया को मिला कुलदीप से भी खतरनाक स्पिनर, मात्र 3 की इकोनॉमी रेट से टी20 में देता रन, शेन वॉर्न जैसी करता टर्न

Suyash Sharma is a more dangerous spinner than Kuldeep Yadav, he makes the ball turn like Shane Warne

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): इस समय देश में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है और भारत के स्पीन  गेंदबाज कुलदीप यादव अपने घातक गेंदबाजी से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रहे है. हालांकि, आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे स्पिनर के बारे में बताने वाले हैं जो कुलदीप यादव से भी खतरनाक स्पिनर है और शेन वॉर्न जैसी टर्न कर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को तुरंत आउट कर देता है.

कुलदीप यादव से भी ख़तरनाक स्पिनर हैं सुयश शर्मा

Suyash Sharma is a more dangerous spinner than Kuldeep Yadav, he makes the ball turn like Shane Warne

20 वर्षीय युवा स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने घातक गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें 3.35 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट अपने नाम किया है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है.

सुयश शर्मा (Suyash Sharma) की घातक स्पिन गेंदबाजी को देखकर अब उनकी तुलना कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से हो रही है. कुछ क्रिकेट फैन तो उनको कुलदीप यादव से भी ज्यादा घातक गेंदबाज बता रहे है. इसके अलावा कुछ लोग तो ये तक कह रहे हैं कि सुशय शर्मा शेन वॉर्न जैसी टर्न कराने में भी माहिर हैं.

आईपीएल 2023 में भी किया था प्रभावित

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश शर्मा को 20 लाख रुपये की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था और इस साल उनको कोलकाता की तरफ से डेब्यू करने का मौका भी मिला था.

सुयश शर्मा ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से कुल 11 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 8.23 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए थे. आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा ने कई बार कोलकाता को मुश्किल समय में विकेट निकाल कर दिया था और इसी वजह से आईपीएल के दौरान भी उनकी जमकर चर्चा हुई थी.

शानदार है क्रिकेट करियर

सुयश शर्मा (Suyash Sharma) एक युवा गेंदबाज हैं और उन्होंने अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले है. सुयश शर्मा ने अब तक केवल घरेलू क्रिकेट का टी-20 फार्मेट खेला है. जी हां उन्होंने टी-20 फार्मेट में कुल 16 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6.57 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट हासिल किया है.

सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी को देखकर अब फैंस उनकी चर्चा कर रहे हैं और कुछ क्रिकेट फैंस तो ये तक दावा कर रहे हैं कि भविष्य में वो टीम इंडिया से कुलदीप यादव को भी रिप्लेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-‘6,6,6,6…’ रियान पराग में अचानक आई कोहली की आत्मा, 161 की स्ट्राइक रेट से कप्तानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!