Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली के लिए लकी चार्म साबित हुआ ये खिलाड़ी, जब-जब प्लेइंग XI में खेला, RCB नहीं हारी एक भी मैच

RCB

कोहली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने शनिवार को पांच बार की आईपीएल (IPL) टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 27 रन से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए एक खिलाड़ी लकी चार्म साबित हुआ है। फॉफ डु प्लेसिस ने जब से इस खिलाड़ी को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, तब से आरसीबी (RCB) की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है।

RCB के लिए लकी चार्म साबित हुए Swapnil Singh

कोहली
Swapnil Singh

शुरुआती एक आठ मैचों में सिर्फ एक गेम जीता था और प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें बाकी सभी मैच जीतने की ज़रूरत थी। आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार छह जीत हासिल की। और यह काम किया है आरसीबी (RCB) के की चार्म ऑलराउंडर खिलाड़ी स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh) ने। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह ने अब तक 6 मैचों में 19 की औसत से 6 विकेट लिए हैं।

RCB नहीं हारी एक भी मैच

स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान पावरप्ले के दौपान शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों के लिए कठिन ओवर फेंके हैं। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने जब से स्वप्निल (Swapnil Singh) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है तब से आरसीबी (RCB) ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और सारे मैचों में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इस साल अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला और एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन के विकेट लिए चटकाते हुए टीम को जीत दिलाई।  स्वप्निल (Swapnil Singh) ने मैच में एक छक्का और एक चौका भी लगाया और 6 गेंदों पर 12* रन बनाए। स्वप्निल सिंह के प्लेइंग इलेवन में होने से आरसीबी (RCB) ने छह में से छह मैच जीते हैं। यह उन्हें टीम के लिए लकी चार्म भी बनाता है।

एलिमिनेटर खेलेगी आरसीबी की टीम

फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) की टीम का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में होगा। इस मैच अगर विराट कोहली की टीम जीत दर्ज करती है, तो उसे क्वालीफायर -2 के मुकबाले में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनानी होगी। ऐसे में आरसीबी (RCB) को फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए लगातार तीन मैच और जीतने होंगे।

यह भी पढें: चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होते ही धोनी नहीं इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेगा क्रिकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!