Posted inक्रिकेट (Cricket)

W,W,W….. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने चटका दी हैट्रिक, अब IPL ऑक्शन में पा सकता करोड़ों की रकम

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के दौरान बल्लेबाजों की चमक के बीच एक तेज गेंदबाज ने आखिरी ओवरों में ऐसा कमाल किया कि पूरा मैच अचानक एकतरफा हो गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में मैच के अंतिम चरण में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया और इस प्रदर्शन ने दर्शकों सहित क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 में हैट्रिक का रोमांच

उत्तराखंड और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज अशोक कुमार ने 18वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर सनसनी फैला दी। उत्तराखंड 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था।

लेकिन अशोक की हैट्रिक ने उत्तराखंड की बची-कुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं। जैसे ही तीन विकेट गिरे, राजस्थान की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई और अशोक का यह ओवर टूर्नामेंट के सबसे यादगार पलों में दर्ज हो गया।

मैच में शानदार स्पेल और निर्णायक मोड़

अशोक कुमार का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में यह स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। उत्तराखंड 120 रन पर सात विकेट खो चुका था, लेकिन क्रीज पर मौजूद सेट बल्लेबाज राजन कुमार खतरा कायम रखे हुए थे। अशोक ने पहले एक अहम विकेट लिया और फिर लगातार दो गेंदों पर अरुण तिवारी और आकाश मधवाल को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

अपने 3 ओवर में उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह प्रदर्शन न सिर्फ राजस्थान की जीत का आधार बना बल्कि टूर्नामेंट के बेहतरीन स्पेल्स में से एक माना जा रहा है।

IPL ऑक्शन से पहले चमके अशोक कुमार, SMAT हैट्रिक ने बढ़ाई करोड़ों की बोली की उम्मीद

IPL ऑक्शन से ठीक पहले मिली हैट्रिक ने अशोक कुमार के करियर को नई ऊंचाई दे दी है। डेथ ओवरों में लगातार विकेट लेने की उनकी क्षमता, स्विंग और बेहतरीन कंट्रोल उन्हें उन गेंदबाजों में शामिल करती है, जिन्हें फ्रेंचाइजियां बड़े दाम में खरीदना चाहती हैं। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL ऑक्शन में उनके लिए करोड़ों की बोली लगने की उम्मीद बढ़ गई है।

अशोक कुमार घरेलू क्रिकेट में अपनी लाइन-लेंथ और स्मार्ट पेस बॉलिंग के लिए पहचाने जाते हैं। 23 साल की उम्र में ही वे कई टीमों के स्काउट्स की नजरों में आ चुके थे। करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से करने के बाद 2022 में KKR ने उन्हें 55 लाख में खरीदा, हालांकि डेब्यू का मौका नहीं मिला।

बाद में वे दोबारा राजस्थान रॉयल्स से जुड़े, जिन्होंने 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख में शामिल किया। SMAT में उनकी हैट्रिक ने एक बार फिर उनकी क्षमता सिद्ध की है और IPL में बड़े कॉन्ट्रैक्ट की राह खोल दी है।

ये भी पढ़े : डेनियल वायट ने प्रेगनेंसी का किया ऐलान, जल्द आएगा नन्हा मेहमान, कभी कोहली को किया था प्रपोज

FAQS

अशोक कुमार ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 में कुल कितने विकेट लिए?

अशोक कुमार ने अपने 3 ओवर के स्पेल में केवल 16 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किए, जिसमें अंतिम ओवरों में ली गई हैट्रिक सबसे खास रही।

अशोक कुमार किन-किन IPL टीमों का हिस्सा रह चुके हैं?

अशोक कुमार पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे और 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि उन्हें KKR की ओर से डेब्यू का मौका नहीं मिला। बाद में वे 2025 मेगा ऑक्शन में दोबारा राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!