t-natarajan-called-pat-cummins-the greatest captain

T Natrajan: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज  टी नटराजन (T Natrajan) ने इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। फिर भी उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। इसके बाद टी नटराजन ने ईएसपीनएन क्रिकइंफो को दिए गए एक इंटरव्यू में कप्तान को लेकर बड़ी बात बोली है।

T Natrajan को पैंट कमिंस से लगाव

नटराजन (T Natrajan) ने कहा कि उनके लिए सम्मान की बात है कि कमिंस (Pat Cummins) और SRH की टीम ने कठिन ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए उनपर पर भरोसा किया। मुझे लगता है कि 2020 से पावरप्ले के अंत में और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना मेरी प्रक्रिया रही है। नटराजन ने पैट कमिंस को लेकर कहा कि  पैट मुझे काफी आजादी देते हैं और पूरे गेंदबाजी आक्रमण के साथ संवाद के मामले में वह बैहतर हैं। कमिंस बतौर गेंदबाज नटराजन की मानसिकता को समझते हैं।

Advertisment
Advertisment

कमिंस का कप्तान होना मेरे लिए खुशी की बात

नटराजन (T Natrajan) का मानना है कि पेट कमिंस का कप्तान होना उनके लिए खुशी की बात है। नटराजन ने कहा कि पहले मैं अपने प्लान्स के साथ चलता हूं और अगर मैं भटक जाता हूं, तो कमिंस से जाकर बात करता हूं, वह मुझे अधिक स्पष्ट सुझाव देते हैं। नटराजन बताते हैं कि कमिसं ने उनसे कहा है कि तुम्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, चाहे कुछ भी हो, कमिंस मेरे लिए मौजूद हैं। नटराजन कहते हैं कि वें काफी शांत रहते हैं और भारतीय खिलाड़ियों से भी उतने घुले-मिले नहीं हैं। लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) से उन्हें काफी लगाव है। कप्तानी को लेकर नटराजन कहते हैं कि विश्व चैंपियन कप्तान के साथ खेलना मेरे लिए खुशी की बात है।

टी20 विश्व कप में चयन नहीं होने पर बोले नटराजन

टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनने पर टी20 नटराजन ने कहा कि टीम सेलेक्शन के दौरान उनका नाम लिया गया, यह उनके लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा यदि उनके नाम पर तीन साल बाद भी विचार किया जा रहा है, तो उनके लिए यह बड़ी बात है।  33 वर्षीय खिलाड़ी ने तब कहा था कि विश्व कप के लिए चुना जाना उनके हाथ में नहीं है लेकिन चर्चा का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों के बाहर होने से आधी हुई CSK की ताकत, अब किसी भी हाल में नहीं जीत पाएंगे ट्रॉफी