टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस समय IPL 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट के माध्यम से वो खुद को T20 World Cup के लिए तैयार कर रहे हैं। बीसीसीआई की चयनसमिति ने T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इन्हें भी T20 World Cup के लिए मौका दिया गया है।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को T20 World Cup की टीम से बाहर निकालते हुए इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
इस वजह से Arshdeep Singh होंगे बाहर
भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल के इस सत्र में विकेट तो झटके हैं लेकिन इनका इकॉनमी रेट बहुत ही अधिक रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर सकती है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल के इस सत्र में गेंदबाजी के दौरान 13 मैचों की 13 पारियों में 27.52 की औसत और 10.10 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी इकॉनमी रेट की वजह से ही T20 World Cup में इनके चयन के ऊपर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
T. Natrajan कर सकते हैं Arshdeep Singh को रिप्लेस
अगर मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को उनके खराब इकॉनमी रेट से की वजह से T20 World Cup की टीम से बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है तो फिर उनके रिप्लेसमेंट के रूप में दूसरे लेफ्ट आर्म फास्टर का चुनाव कर सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह की जगह पर बेहतरीन तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natarajan) के नाम के ऊपर विचार कर सकती है। आईपीएल के इस सत्र में नटराजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं और इसी वजह से इनके चयन की मांग भी उठाई जा रही है।
कुछ इस प्रकार हैं T Natarajan के आकड़े
अगर बात करें टी. नटराजन (T Natarajan) के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो इस सत्र में इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन है और ये हर एक परिस्थिति में अपनी टीम के लिए विकेट निकाल रहे हैं। नटराजन ने इस सत्र में 10 मैचों की 10 पारियों में 24.53 की औसत और 9.53 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 4 विकेट भी अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें – जय शाह ने अपने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, गिनाई BCCI सचिव पद पर रहते अपनी उपलब्धियां