T Natarajan

T Natarajan: तमिलनाडु के छोटे से गांव में जन्में टीम इंडिया के खिलाड़ी टी नटराजन का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। सीमित साधन व सीमित अवसरों के होते हुए भी उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नटराजन (T Natarajan) ने भारत की ओर से तीनों फॉर्मैट खेला हुआ है।

हालांकि पिछले काफी समय से उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है। इसके बावजूद नटराजन (T Natarajan) ने आईपीएल में अपनी चमक बिखेरना बंद नहीं किया है। 17वां संस्करण इस 33 वर्षीय पेसर के लिए काफी शानदार गुजरा है। इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है। दरअसल टी नटराजन को आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने के लिए अमेरिका से बुलावा आया है! आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

T Natarajan को अमेरिका से आया बुलावा

T Natarajan
T Natarajan

टी नटराजन (T Natarajan) ने साल 2020 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह एक टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मुकाबला खेलकर बाहर हो गए थे। टेस्ट और एकदिवसीय में उनके नाम तीन-तीन विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में दाएं हाथ के गेंदबाज ने कुल 7 विकेट हासिल किए हैं।

हालांकि साल 2021 की शुरुआत से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब उनकी किस्मत चमकने वाली है। दरअसल सोशल मीडिया पर आ रही है खबरों के मुताबिक अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनकी एंट्री होने वाली है। टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में वह एक धुरंधर प्लेयर को रिप्लेस करने वाले हैं।

इस धुरंधर प्लेयर को करने वाले हैं रिप्लेस

टी नटराजन (T Natarajan) को भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वॉड में जगह दे सकती है। दरअसल अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिचों पर तेज गेंदबाज को अधिक मदद मिल रही है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 4 स्पिनरों के साथ उतरे हैं। इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। ऐसे में आने वाले मैचों से पूर्व चहल जोकि अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका में हैं, उनके स्थान पर नटराजन को शामिल किया जा सकता है।

आईपीएल 2024 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

हाल ही में भारत में खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान टी नटराजन (T Natarajan) ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 9.06 की रही। 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: रोहित-पंत बाहर, संजू-यशस्वी की एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित! ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी