T Natarajan

T Natarajan: तमिलनाडु में स्थित एक छोटे से गंवा से आने वाले टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। साल 2020 में भारत की ओर से डेब्यू करने के बाद से वह केवल 1 टेस्ट, 2 वनडे, 4 टी20 ही खेल पाए हैं।

हालांकि वह एक साल बाद ही तीनों फॉर्मैट की टीम से बाहर हो गए। इसके बावजूद 33 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट के अलावा विभिन्न टी20 लीग में खेलना बंद नहीं किया। हाल ही में वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए। वहीं अब इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बार फिर भारत की ओर से खेलते हुए देखा जाने वाला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर पूरी बात क्या है।

Advertisment
Advertisment

T Natarajan की टीम इंडिया में होगी वापसी

T Natarajan

टी नटराजन (T Natarajan) की भारतीय टीम में जल्द वापसी होती हुई दिख रही है। दरअसल दाएं हाथ के इस पेसर ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी गेंद से कोहराम मचाया हुआ। अब तक खेले गए कुल 7 मैचों में उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने एक बार फिर सबको काफी प्रभावित किया है।

इससे सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी हैं कि नटराजन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होती हुई दिख सकती है। गौरतलब है कि उनका आईपीएल 2024 भी काफी शानदार गुजरा था। भले ही तब चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था, मगर अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को टी नटराजन को मौका देना ही पड़ेगा।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर

श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश को होस्ट करने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के जरिए टी नटराजन (T Natarajan) भारतीय टीम में तीन साल बाद वापसी कर सकते हैं।

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें एक आखिरी अवसर प्रदान कर सकते हैं। भारत को वैसे भी एक अच्छे तेज गेंदबाज की तलाश है। हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर खलील अहमद असफल रहे थे। इसके बाद फैंस नटराजन को खिलाने की मांग करने लगे थे।

 

यह भी पढ़ें: नेपाल ने मात्र 50 लाख का लालच देकर भारत से छीना 19 साल का ऑलराउंडर, अब कभी भी टीम इंडिया में नहीं लौटेगा वापिस