Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है। 29 जून को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता। इस खिताबी जीत के साथ टीम इंडिया उन टीमों के क्लब में शामिल हो गई है, जिन्होंने दो बार टी20 विश्व कप का खिताब हासिल किया है। दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास पर टिप्पणी की है।

Gautam Gambhir टी20 विश्व कप 2026 में कराएंगे Rohit-Kohli की वापसी

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohlग

टी20 विश्व कप की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, इसके साथ टीम इंडिया के हेड कोच पद के संभावित उम्मीदवार गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि यह दोनों महान खिलाड़ी हैं और दोनों क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया है। गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया को अपना योगदान देते रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही रोहित-कोहली ने टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी इससे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच कम ही खेलते थे और सिर्फ किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होते थे। ऐसे में 2026 का टी20 विश्व कप भारत की सरजमी पर खेला जाएगा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की सिर्फ टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इससे पहले इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी वनडे विश्व कप में रिटायरमेंट के बाद वापसी की थी।

बतौर हेड कोच जल्द की जा सकती है Gautam Gambhir के नाम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के साथ ही समाप्त हो गया है। ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नये हेड कोच की तलाश कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय है। इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने कहा है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही सानिया-शमी ने उठाया बड़ा कदम