Shivam Dube

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से शानदार जीत दर्ज कर खिताब के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली. हालांकि, इस मैच में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है. इसमें एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे का है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शिवम दुबे एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वह सिर्फ 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

शिवम दुबे का फ्लॉप प्रदर्शन

रोहित

शिवम दुबे को जब 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था, तो फैंस को उम्मीद थी कि वह आईपीएल की तरह वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन दुबे वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और नौसिखिए बल्लेबाज की तरह संघर्ष करते नजर आए. शिवम दुबे टूर्नामेंट में अब तक 4 पारियों में सिर्फ 44 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उन्होंने 31 रन यूएसए के खिलाफ बनाए थे.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शिवम दुबे काफी दबाव में नजर आए और केवल 3 रन बना सके. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी शिवम दुबे 10 रन ही बना पाए. राशिद खान ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. टी20 वर्ल्ड कप में खेले चारों मैचों में शिवम दुबे मौके का फायदा नहीं उठा सके और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.

शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को मौका देने की मांग

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बुरी तरह फेल होने के बाद शिवम दुबे को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. गुस्साए फैंस शिवम दुबे के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगले मैच से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं. दुबे के फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. ऐसे में फैंस कप्तान रोहित शर्मा से उनकी जगह रिंकू सिंह या संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम को लगा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ओपनर बल्लेबाज़