T20 World Cup 2024 schedule announced know when and where India-Pakistan match will be held

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की समापत्ति के बाद अब आईसीसी (ICC) ने एक और मजेर टूर्नामेंट का आयोजन करने की तैयारी कर ली है, जोकि टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले साल जून के महीने में होने जा रहा है, जिसका शेड्यूल सामने आ गया है और साथ ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच को लेकर भी जानकारी मिल गई है। तो आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन कब और कहां होने जा रहा है।

इस जगह होगा T20 World Cup 2024 का आयोजन

T20 World Cup 2024 schedule announced know when and where India-Pakistan match will be held

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहा है, जिसके मुकाबले अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों जगह खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप का आयोजन 4 जून से होने की बात कही जा रही है। मगर अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जाना अभी बाकि है। लेकिन इसी बीच भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर काफी बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा।

इस जगह खेला जाएगा भारत-पाक का मैच

बता दें कि भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवल टीमों में से एक हैं और दोनों के मुकाबले का इंतज़ार सिर्फ दोनों देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया करती है। जिस वजह से दोनों देशों के मुकाबले को लेकर पहले से ही जानकारी सामने आने लगी है। रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच न्यूयॉर्क के सिटी फील्ड स्टेडिम में खेला जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जाना बाकि है। ऐसे में देखना होगा कि आईसीसी क्या फैसला लेती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही टीमें

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिनमें कई टीमें ऐसी हैं। जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगी। उनमें यूगांडा और अमेरिका जैसी टीमों का नाम भी शामिल है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, ओमान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी), श्रीलंका और युगांडा।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित की कप्तानी में वापसी, कोहली को भी मौका