Team India
Team India

टीम इंडिया ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्ता को 47 रनों से मात दी. अब भारतीय टीम 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे सुपर 8 मैच में खेलेगी. यह मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

बांग्लादेश पर जीत से भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं. अब तक के टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 चरण का अपना दूसरा मुकाबला खेलगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवल से 3 फ्लॉप खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. इनमें शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन काफी निराश किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी ये तीनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए, जिसके चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है.

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह संजु सैमसन, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मौका मिलता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

वहीं, रवींद्र जडेजा की जगह स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. जबकि मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है और बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘बस मैं अब नहीं खेलूँगा…’