T20 World Cup 2024 squad confirmed, these 4 players will never be able to play for India again

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने का मौका मिला है।

जबकि कई पूर्व खिलाड़ी टीम से बाहर रह गए हैं और इसके साथ ही यह तय हो गया है कि कई स्टार खिलाड़ी कभी भी दोबारा से भारत की जर्सी नहीं पहन सकेंगे। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही 4 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आने वाले समय में कभी भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

Advertisment
Advertisment

ये 4 खिलाड़ी अब कभी नहीं पहन सकेंगे भारतीय टीम की जर्सी

T20 World Cup 2024 squad confirmed, these 4 players will never be able to play for India again

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वूर्ण मैचों में अपने बल्ले का दम दिखाने वाले दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए नहीं चुना गया है। ऐसे में आने वाले समय में भी वह टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई नहीं देंगे। चूंकि उनकी उम्र भी 38 साल हो गई है। साथ ही साथ 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उन्हें मौका नहीं दिया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि अब वह कभी भी नीली जर्सी में दिखाई नहीं देंगे। मालूम हो की 2022 के बाद से उन्हें अभी तक टीम में शामिल नहीं किया गया है।

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

2022 टी20 वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा को भी मौका दिया गया था लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही इस समय भारत के पास कई अन्य बेहतर विकल्प मौजूद हैं। इस वजह से उनका आगे कभी टीम इंडिया की जर्सी पहन पाना मुश्किल है। उन्हें आखिरी बार जनवरी 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।

Advertisment
Advertisment

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

पर्पल पटेल नाम से मशहूर हर्षल पटेल को आखिरी बार जनवरी 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिला था उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को देख कई लोग उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चुने जाने का उम्मीदवार मान रहे थे। मगर उन्हें मौका नहीं मिला है। ऐसे में अब आगे भी कभी उनका वापसी कर पाना मुश्किल है। चूंकि उनकी उम्र भी 33 साल हो गई है और भारतीय टीम के पास कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX: गेम में Luck Royale इवेंट खत्म होने की तारीख, आयटम्स और पाने की प्रक्रिया पर एक नजर