T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) चैंपियन बनने के साथ ही टूर्नामेंट का समापन हो गया है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी कब्जाई है। इसके बाद अब टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के टीम ऑफ द टूर्नामेंट (Team of the Tournament) का ऐलान किया गया है।

इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया है। इस टीम में 6 भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है। वहीं, रनर – अप साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम से एक खिलाड़ी को जगह दी गई हैा

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ये 6 भारतीय खिलाड़ी

Rohit Sharma and Jasprit Bumrah
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah

भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टी20 विश्व कप की अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है, जिसमें उन्होंने 6 भारतीय खिलाड़ियों जगह दी है। इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 156 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 36 से अधिक का रहा है। वहीं, रोहित शर्मा ने पूरे विश्व कप के दौरान शानदार कप्तानी की है।

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव ने शानदार भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर से जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जो डिफरेंस पैदा किया वह काबिलेतारीफ रहा।

साउथ अफ्रीकी टीम से एक खिलाड़ी को मिली जगह

हर्षा भोगले ने अपनी टीम में एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के रूप में हेनरिक क्लासेन को जगह दी है। इसके साथ इस टीम में विकेटकीपर के रूप में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को जगह मिली है। टीम में अफगानिस्तान के ही राशिद खान को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को भी हर्षा भोगले ने टी20 विश्व कप की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

हर्षा भोगले की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में लुढ़के सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन बना नंबर-1, जानें कोहली-रोहित का स्थान