Team India Playing XI for T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब सिर्फ 50 दिन बाकी हैं। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाएगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है, और हर ग्रुप में पांच-पांच टीमें शामिल होंगी।
2024 की विजेता टीम भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान, नामीबिया, अमेरिका और नीदरलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कल, यानी 20 दिसंबर को किया जाएगा।
माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर पूरे टूर्नामेंट के दौरान इसी संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं। आइये जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2026 में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी भारतीय टीम ?
अभिषेक और गिल करेंगे ओपनिंग
![]()
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर भरोसा जताया जा सकता है। हाल के मुकाबलों में अभिषेक शर्मा ने तेज़ और आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत देकर टीम इंडिया को पावरप्ले में बढ़त दिलाई है, और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर भी उनसे इसी तरह की प्रभावी शुरुआत की उम्मीद होगी।
वहीं उपकप्तान शुभमन गिल के लिए यह टूर्नामेंट खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। मौजूदा फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों के बीच गिल की कोशिश होगी कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़ी पारियां खेलकर अपनी लय हासिल करें और अभिषेक के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाएं।
नंबर 3, 4 और 5 पर सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा और शिवम दुबे संभालेंगे मध्यक्रम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम के नंबर 3, 4 और 5 की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे के कंधों पर होगी। सूर्यकुमार यादव हालिया समय में बड़े स्कोर नहीं बना पाए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनसे फॉर्म में लौटने और मध्यक्रम को संभालने की उम्मीद रहेगी। यह उनका बतौर कप्तान पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा।
नंबर चार पर तिलक वर्मा को भरोसेमंद विकल्प माना जा रहा है, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम को मुश्किल हालात से निकाला है। वहीं नंबर पांच पर ऑलराउंडर शिवम दुबे को एक स्थिर भूमिका दी जा सकती है, जिससे वह अपनी ताकत के अनुसार बल्लेबाज़ी करते हुए मध्यक्रम को मजबूती दे सकें।
T20 World Cup 2026: फिनिशर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में फिनिशर की भूमिका टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगी, जहां हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा पर खास भरोसा जताया जा सकता है। चोट से वापसी के बाद हार्दिक पंड्या ने हालिया मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ा है, जिससे वह निचले क्रम में टीम के लिए एक मजबूत विकल्प बनते हैं।
वहीं विकेटकीपर जितेश शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आखिरी ओवरों में तेजी से रन जोड़ने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी टीम के संतुलन और मैच फिनिश करने की रणनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतरेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे, जो नई गेंद से शुरुआती विकेट निकालने के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे।
वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी अहम भूमिका निभाएगी। कुलदीप अपनी फ्लाइट और विविधताओं से बल्लेबाज़ों को फंसाने में माहिर हैं, जबकि वरुण की मिस्ट्री स्पिन टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार हैं :
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों के कप्तान का नाम आया सामने, देखें पूरी लिस्ट