सीरीज़ का पूरा शेड्यूल और वेन्यू प्लान
इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ की शुरुआत 17 अप्रैल से होगी, जब डरबन पहले T20I की मेज़बानी करेगा। दूसरा मुकाबला भी 19 अप्रैल को इसी शहर में खेला जाएगा, जिससे मेज़बान टीम को घरेलू परिस्थितियों में लय पकड़ने का अवसर मिलेगा। इसके बाद सीरीज़ जोहान्सबर्ग शिफ्ट होगी, जहां 22 और 25 अप्रैल को तीसरा और चौथा मैच खेला जाएगा।
पांचवां और आखिरी T20I 27 अप्रैल को बेनोनी में होगा। अलग-अलग वेन्यू पर मैच होने से दोनों टीमों को विविध पिच कंडीशन्स में खेलने का अनुभव मिलेगा, जो वर्ल्ड कप के लिहाज़ से बेहद उपयोगी है।
CSA का नज़रिया और तैयारी का महत्व
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के नेशनल टीमों और हाई परफॉर्मेंस के डायरेक्टर एनोच न्क्वे ने इस सीरीज़ को तैयारी के लिहाज़ से निर्णायक बताया है। उनके मुताबिक, भारत जैसी क्वालिटी वाली टीम से भिड़ंत साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों को टॉप लेवल चुनौती के खिलाफ खुद को जांचने का मौका देगी।
यह दौर टीम को अपने कॉम्बिनेशन बेहतर करने, गेम प्लान को धार देने और दबाव की परिस्थितियों में सही फैसले लेने में मदद करेगा, जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले बेहद जरूरी है।
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप से पहले का इंटरनेशनल कैलेंडर
भारत इस सीरीज़ से पहले फरवरी–मार्च में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ खेलेगा, जिससे टीम को लगातार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मिलता रहेगा। इसके बाद मई में इंग्लैंड में तीन T20I मैचों की सीरीज़ भी भारतीय टीम के शेड्यूल का हिस्सा है।
वहीं साउथ अफ्रीका फरवरी–मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ T20I और ODI सीरीज़ खेलेगा और मार्च–अप्रैल में न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगा। इन दौरों के बाद भारत के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज़ उनकी तैयारियों की आखिरी कड़ी होगी।
T20 World Cup 2026 का ग्रुप समीकरण और पिछला रिकॉर्ड
2026 महिला T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) इंग्लैंड में 12 जून से शुरू होगा, जहां भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ग्रुप 1 में शामिल हैं। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दो क्वालिफायर टीमें भी होंगी, जिससे मुकाबला काफी कड़ा रहने वाला है।
साउथ अफ्रीका पिछले दो T20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचकर खिताब से चूक चुका है, जबकि भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में उपविजेता रहने का रहा है। ऐसे में अप्रैल की यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए न सिर्फ तैयारी का जरिया होगी, बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का भी अहम मौका साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनेगा ये बल्लेबाज, कोच गंभीर ने कर लिया तय