Pakistan Probable Squad for T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में प्रस्तावित है। इस मेगा इवेंट को लेकर दुनिया भर की टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टीम संयोजन और नेतृत्व को लेकर स्पष्ट संकेत दे चुका है।
हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन, खिलाड़ियों की फॉर्म और उपमहाद्वीपीय हालात को देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी संभावित 15 सदस्यीय टीम लगभग तय कर ली है, जिससे फैंस में काफी उत्साह है।
सलमान आगा की कप्तानी में नया संतुलन

पाकिस्तान टीम की कमान इस समय ऑलराउंडर सलमान अली आगा के हाथों में है और बोर्ड उनके नेतृत्व से संतुष्ट नजर आ रहा है। एशिया कप 2025 में फाइनल तक पहुंचना और इसके बाद श्रीलंका व जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतना उनके कप्तानी रिकॉर्ड को मजबूती देता है।
सलमान की खासियत यह है कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकते हैं, जिससे टीम संयोजन में लचीलापन आता है। विश्व कप जैसे बड़े मंच पर स्थिर नेतृत्व और मैदान पर शांत निर्णय क्षमता को बोर्ड अहम मान रहा है।
बाबर और सैम आयूब से बल्लेबाजी को धार
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बल्लेबाजी क्रम में बाबर आज़म की मौजूदगी को लगभग तय माना जा रहा है। हालिया त्रिकोणीय सीरीज में उनकी वापसी ने टीम को मजबूती दी और सीमित अवसरों में भी उन्होंने उपयोगी रन बनाए।
उनके साथ युवा बल्लेबाज सैम आयूब को आक्रामक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। सैम की तेज शुरुआत दिलाने की क्षमता टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है, खासकर भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर जहां पावरप्ले का महत्व बढ़ जाता है।
शाहीन और राउफ के कंधों पर तेज गेंदबाजी
गेंदबाजी विभाग की रीढ़ शाहीन अफरीदी माने जा रहे हैं। नई गेंद से विकेट निकालने और डेथ ओवर्स में प्रभावी रहने की उनकी क्षमता पाकिस्तान के लिए बड़ा हथियार है।
उनके साथ हारिस रउफ की रफ्तार और विविधता गेंदबाजी आक्रमण को संतुलन देती है। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है, वहां इन दोनों की गति और यॉर्कर पाकिस्तान को बढ़त दिला सकती है।
ग्रुप ए की चुनौती और भारत से महामुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका सामना भारत, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका से होगा। यह ग्रुप इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण रहता है। संभावित रूप से यह मैच कोलंबो में खेला जा सकता है, जहां दोनों टीमों के फैंस की जबरदस्त मौजूदगी देखने को मिलती है।
एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मिले नतीजों को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान इस बार नई रणनीति और संतुलित टीम के साथ उतरने की तैयारी में है, जिससे यह मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद है।
T20 World Cup 2026 में पाकिस्तान का संभावित स्क्वाड :
सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर ज़मन , नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), हारिस रऊफ।
ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, MI के 3 तो RCB-CSK के 2-2 खिलाड़ियों को मौका