Team India T20 World Cup 2026 injury concern : टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय क्रिकेट के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के एक अहम सलामी बल्लेबाज़ पसली में फ्रैक्चर के चलते कई हफ्तों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। यह चोट विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगी, जब वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे।
इस खिलाड़ी को आने वाले समय में टीम इंडिया की योजनाओं का अहम हिस्सा माना जा रहा था और टीम मैनेजमेंट उन पर खास भरोसा जता रहा था। ऐसे में उनकी चोट ने न सिर्फ तमिलनाडु की घरेलू मुहिम को झटका दिया है, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मैच में कोच गंभीर के चहेते खिलाड़ी को लगी चोट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले जिस खिलाड़ी को चोट लगी वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस और तमिलनाडु के एक अहम सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन हैं , जिन्हे 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में रन आउट से बचने के प्रयास में सुदर्शन ने एक तेज़ डाइव लगाई। वह क्रीज़ तक तो पहुंच गए, लेकिन गिरते वक्त उनकी दाहिनी पसली पर ज़ोर पड़ा।
दिलचस्प बात यह है कि इससे करीब एक हफ्ता पहले नेट्स में अभ्यास के दौरान उन्हें उसी जगह गेंद लग चुकी थी, जिससे हल्की तकलीफ़ शुरू हो गई थी। उस समय इसे मामूली चोट मानकर नजरअंदाज़ कर दिया गया, लेकिन मैच के दौरान लगी डाइव ने स्थिति को गंभीर बना दिया और दर्द बढ़ता चला गया।
CT स्कैन में कन्फर्म हुआ फ्रैक्चर
29 दिसंबर 2025 को सुदर्शन ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया। वहां किए गए फॉलो-अप CT स्कैन में उनकी दाहिनी सातवीं पसली के एंटीरियर कॉर्टेक्स में एक छोटा, बिना हिला हुआ फ्रैक्चर सामने आया।
मेडिकल भाषा में इसका मतलब है कि हड्डी में दरार है, लेकिन उसके टुकड़े अपनी जगह से हिले नहीं हैं। ऐसी चोट में आमतौर पर सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ती, लेकिन पूरी सावधानी और नियंत्रित रिहैब बेहद ज़रूरी होती है।
रिहैब प्लान और मैदान पर वापसी की राह
BCCI की मेडिकल टीम ने सुदर्शन के लिए एक स्ट्रक्चर्ड रिहैबिलिटेशन प्लान तैयार किया है। शुरुआती चरण में उन्हें सिर्फ निचले शरीर की स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम करने की अनुमति दी गई है, ताकि पसली पर किसी तरह का दबाव न पड़े।
पहले 7 से 10 दिनों में दर्द और शुरुआती लक्षण कम होने के बाद ही ऊपरी शरीर की ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वर्कलोड बढ़ाया जाएगा, ताकि वह पूरी तरह फिट होकर वापसी कर सकें और किसी तरह के रीलैप्स का खतरा न रहे।
टीम इंडिया और गुजरात टाइटन्स पर असर
इस चोट के चलते सुदर्शन विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, जो तमिलनाडु के लिए बड़ा झटका है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स के लिए राहत की बात यह है कि चोट का समय उनके आईपीएल 2026 कमिटमेंट्स से पहले का है। घरेलू सीज़न में सुदर्शन शानदार फॉर्म में थे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में भी वह अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अगर रिहैब प्लान के मुताबिक सब कुछ रहा, तो उम्मीद है कि वह IPL 2026 की शुरुआत तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट सकते हैं, जिससे फ्रेंचाइज़ी और भारतीय टीम दोनों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़े : BCCI ने किया बड़ा फैसला, टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, इंग्लैंड के इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी