T20 World Cup: India's playing XI against Pakistan announced! Chance for 4 all-rounders, 3 spinners and two wicketkeepers

Ind vs Pak, T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के साथ खेलना है। जबकि उसका दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ खेला जाएगा।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के उसी दमदार मुकाबले की प्लेइंग 11 के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 4 ऑलराउंडर, 3 स्पिनर के साथ ही दो विकेटकीपर को भी मौका दिया जा सकता है। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका

T20 World Cup: India's playing XI against Pakistan announced! Chance for 4 all-rounders, 3 spinners and two wicketkeepers

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से ओपन करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं उनके बाद विराट कोहली और फिर संजू सैमसन खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस प्लेइंग 11 में संजू के अलावा टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी मौका मिल सकता है।

साथ ही स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस प्लेइंग 11 में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन उनके साथ 4 ऑल राउंडर्स होने की वजह से भारत को परेशानी नहीं होगी।

इन 4 ऑल राउंडर्स को मिल सकता है मौका

इस प्लेइंग 11 में ऑल राउंडर के तौर पर शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ ही यशस्वी भी खेलते दिख सकते हैं, जोकि ओपन करने के साथ ही गेंदबाजी से भी जलवा दिखाने की काबिलयत रखते हैं। वह एक स्पिन गेंदबाज भी हैं। हालांकि वह काफी कम मौकों पर ही गेंदबाजी करते हैं। लेकिन ऐसे में भारत के पास बल्लेबाजी में गहराई होने के साथ ही गेंदबाजी के भी कई विकल्प हो सकते हैं, जिससे कप्तान को परेशानी नहीं होगी। बता दें कि सूर्यकुमार यादव अभी फॉर्म में नहीं हैं और न ही उनकी फिटनेस उनके साथ हैं। ऐसे में वह बाहर ही रह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए रिंकू सिंह को मिला बड़ा ऑफर, अब भारत छोड़ पाकिस्तान से खेलेंगे क्रिकेट