Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत के साथ शानदार आगाज किया है. अब टीम इंडिया शनिवार, 22 जून को अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कुछ बदलाव कर सकती है. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे संजू सैमसन!

गौरतलब है कि संजू सैमसन टी20 विश्व कप 2024 में अब तक सिर्फ बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए हैं. टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है. लेकिन अब उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है. CSK के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.

एक तरफ सैमसन को अभी तक टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला हैं, तो वहीं दुबे अब तक मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए है. दुब ने अब तक खेले चार मैचों में सिर्फ 44 रन बनाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं.

आपको बता दें कि, संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. सैमसन ने लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 48.27 की औसत और 153.47 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: 8 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, रोहित नहीं हार्दिक को मिली कप्तानी