Afghanistan: पिछले कुछ सालों में एक टीम ने क्रिकेट जगत में काफी तरक्की की है। दरअसल हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम अफगानिस्तान (Afghanistan) है। भारत में साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान व श्रीलंका जैसी टीमों को पटखनी दी थी। साथ ही पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया।
वहीं अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी यह टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में कामयाब रही थी। यह दर्शाता कि इस टीम का प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा है। हालांकि अब राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे स्टार क्रिकेटरों से सजी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम रातोंरात बेरोजगार होने वाली है। दरअसल तालिबान ने इस देश में क्रिकेट पर बैन लगाने का फैसला कर लिया है।
Afghanistan में क्रिकेट पर लगेगा बैन
अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट टीम जिसका भविष्य अब तक काफी उज्जवल दिखाई दे रहा था, उसपर बहुत जल्द ग्रहण लगने जा रहा है। दरअसल इस टीम के ऊपर बैन लगने वाला है। तालिबानी शासन वाली अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अब खेलती हुई शायद न दिखे।
दरअसल सोशल मीडिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान में क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाएगी। इसके पीछे उन्होंने ये दलील दी है कि क्रिकेट का देश पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है और यह शरिया कानून के खिलाफ है। इसीलिए अफगानिस्तान के तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा ने घोषणा की है कि वह देश में क्रिकेट पर धीरे-धीरे प्रतिबंध लगाएंगे।
Rashid Khan जैसे खिलाड़ी होंगे बेरोजगार
क्रिकेट जगत में हाल के समय में अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट टीम ने अपना अहम योगदान दिया है। ऐसे में अगर तालिबान उनपर बैन लगाती है, तो यह इस टीम के साथ-साथ क्रिकेट के लिए भी काफी दुखद होगा। इससे लाखों-करोड़ों फैंस के चेहरे पर भी मायूसी छा जाएगी।
इस टीम से राशिद खान (Rashid Khan), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे कई स्टार क्रिकेटर दुनिया को दिए हैं। ये प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों में होने वाली कई सारी लीग में भी अपना जलवा बिखेरते हैं। आज राशिद को टी20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के रूप में जाना जाता है।