भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है तो वहीं तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभा रहे हैं.
आज यानी 27 सितंबर को खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं और अपने प्लेइंग इलेवन में एक भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया है.
भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं तनवीर सांघा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में तनवीर सांघा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तनवीर सांघा का जन्म भले ही सिडनी में हुआ है और वो ऑस्ट्रेलिया से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनके पिता भारत के रहने वाले हैं.
तनवीर सांघा के पिता का नाम जोगा सांघा है और वो पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. हालांकि, बहुत पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का रूख कर लिया था.
टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं तनवीर सांघा
तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) भारतीय टीम के लिए आज के मुकाबले में घातक साबित हो सकते हैं. 21 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इतनी छोटी सी उम्र में ही अपने घातक गेंदबाजी के दम पर कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया है.
तनवीर सांघा की घातक गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज भी पानी पिने लगते हैं और आज के मुकाबले में वो टीम इंडिया को अपने गेंदबाजी से नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कुछ ऐसा है तनवीर सांघा का इंटरनेशनल करियर
तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर लिया है. टी-20 इंटरनेशनल में तनवीर सांघा को अब तक ऑस्ट्रेलिया के तरफ से केवल 2 मुकाबलों में मौका दिया गया है और उन्होंने दोनों मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है.
उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में खेले गए 2 मुकाबलों में 8.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया है तो वहीं वनडे में अब तक उन्होंने केवल एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने 8 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया है.