टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से तो कई रिकॉर्ड्स बने हैं। उन्होंने रणजी (Ranji)से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना झंडा गाड़ा है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक और कोहली है जिसने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। इस खिलाड़ी का नाम है तरुवर कोहली। तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने रणजी में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था।
Taruwar Kohli ने रणजी ट्रॉफी में खेली 307 रनों की धमाकेदार पारी
बात साल 2019 रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy) की है। पांडुचेरी के मैदान पर अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मिजोरम की ओर से खेल रहे तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने अपनी धमाकेदार पारी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने (Taruwar Kohli)अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तिहरा शतक जड़ा था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने 408 गेंदों का सामना करते हुए 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 26 चौके लगाए थे। तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) 307 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
Arunachal vs Mizoram: मैच रहा ड्रॉ
रणजी ट्रॉफी में अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ रहा था। बता दें कि अरूणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 342 और दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए। वहीं मिजोरम की टीम 620 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
तरुवर कोहली इससे पहले भी लगा चुके हैं तिहरा शतक
तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने 2012-13 सत्र में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)सेमीफाइनल मैच में तिहरा शतक लगाया था। तरुवर कोहली 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई शतक लगाए हैं। तरुवर कोहली रणजी के इस सीजन में अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 131.50 के औसत से 526 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। फरवरी 2024 में तरुवर कोहली ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।