IPL 2024 Auction

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में अब काफी कम दिनों का समय बच गया है, जिस वजह से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों और उनके कप्तानों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। उसी रणनीति के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर ली है, जो उन्हें आगामी सीजन में चैंपियन बना सकता है।

जिसके लिए वह करोड़ो तक की बोली लगाने को तैयार हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और वह खिलाड़ी कौन है जिसको लेकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में बवाल मच सकता है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 की नीलामी में मचेगा बवाल!

IPL 2024 Auction

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने दिसंबर में होने वाली है। इस नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होगा, जिसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों और कप्तानों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिस वजह से आगामी आईपीएल ऑक्शन में बवाल मचना तय है। इस दौरान सबसे ज्यादा बवाल अगर किसी खिलाड़ी को लेकर होगा तो वह ट्रेविस हेड (Travis Head) हैं, जिनपर धोनी-कोहली और रोहित की नजर है।

धोनी-कोहली और रोहित की टीमें लगाएंगी ट्रेविस हेड पर बोली

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेविस हेड के हालिया प्रदर्शन को देखकर धोनी-कोहली और रोहित की आईपीएल टीमें उनपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन के दौरान करोड़ो की बोली लगाने को तैयार हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया गया है। मगर हेड ने बीते वर्ल्ड कप में जैसा प्रदर्शन किया था, उसे देखकर उनका करोड़ो में बिकना तय है।

वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेविस हेड का कमाल

बया दें कि ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। मगर एक बार जब उन्होंने वापसी की तो सीधा अपनी टीम को चैंपियन बनाकर ही रुके। हेड ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 6 मैच खेले थे, जिस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 329 रन निकले थे। यही वजह है कि उनका करोड़ो में बिकना तय माना जा रहा है। मगर अब देखना होगा कि आखिर कौनसी टीम उनपर बोली लगाने वाली है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-राहुल बाहर कोहली को मौका, हार्दिक कप्तान