team announced for canada tour amid IPL 2024 mumbai indians opener ruled out

IPL 2024: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण खेला जा रहा है। अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे मैच एक से बढ़कर एक एवं रोमांच से भरपूर रहे हैं। बता दें कि 22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। वहीं इसी दौरान कनाडा दौरे के लिए टीम घोषित कर दी गई है। स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस से सलामी बल्लेबाज को मौका नहीं मिला है। वहीं MI के ही दूसरा धाकड़ क्रिकेटर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहा है।

IPL 2024 के बीच कनाडा दौरे के लिए टीम घोषित

Canada Tour
Canada Tour

क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है। दरअसल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है। करीब दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में देश-विदेश के तमाम धाकड़ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलने वाला है। वहीं इस टूर्नामेंट के बीच में ही क्रिकेट के दीवानों के लिए एक खुशखबरी आ रही है। कनाडा दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल कनाडा और यूएसए के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस के पूर्व ओपनर को किया बाहर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच कनाडा और यूएसए पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरने वाली है। कनाडा में ही इसका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए यूएसए की टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। टीम में एक से एक धुरंधर क्रिकेटर का जमावड़ा है। हालांकि एक खिलाड़ी जिसका नाम है वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुका है। साथ ही वह पारी की शुरुआत भी करता था। दरअसल हम बात टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज उन्मुक्त चंद की कर रहे हैं। उन्हें इस टीम ने नजरअंदाज कर दिया है।

टीम से बाहर होने पर दिया ये बयान

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद का क्रिकेट सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है। उन्हें सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं दिया। इसके अलावा आईपीएल में भी कुछ खास नहीं कर सके। हारकर इस खिलाड़ी ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इसके बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज मौके की तलाश में संयुक्त राज्य अमेरिका यानि यूएसए की तरफ से खेलना शुरु कर दिया। उन्होंने इस टीम के लिए ढेरों रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद यूएसए की टीम ने उन्होंने कनाडा के खिलाफ आगामी श्रंखला के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं दी। वहीं उन्हें छोड़ मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरे एंडरसन को शामिल किया गया है। इसपर चंद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा,

“जीवन की विडंबना- मैं लोगों को अनुचित व्यवस्थाओं और स्वस्थ परिवर्तनों की आवश्यकता के बारे में शिकायत करते हुए सुनता रहता हूं, लेकिन जब वही लोग सत्ता में आते हैं, तो वे भी वही अन्यायपूर्ण तरीके अपनाते हैं। अब समय आ गया है कि हम अपने अंदर बदलाव लाएँ और जो सही है उसके लिए दृढ़ रहें”

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: मुंबई की हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, ड्रेसिंग रूम में दिया ऐसा गुरू मंत्र, जोश में आए हार्दिक-रोहित