Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

लीजेंड्स चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, युवराज सिंह बने कप्तान, कोहली के दुशमन सहित ये 15 खिलाड़ी शामिल

Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: विश्व लीजेंड्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की कमान 2007 टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप 2011 के हीरो युवराज सिंह को दी गई है। इस टीम में पन्द्रह खिलाड़ियों को जगह दी गई है। युवराज सिंह के अलावा इस टीम में टीम इंडिया के कई पूर्व लीजेंड क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। विश्व लीजेंड्स चैंपियनशिप में टीम इंडिया के स्क्वाड में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुश्मन को भी जगह दी गई है।

Yuvraj Singh संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

लीजेंड्स चैंपियनशिप में जहां युवराज सिंह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया के स्क्वाड में बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर शामिल होंगे। लीजेंड्स चैंपियनशिप के जर्सी लांचिंग के मौके पर सुरेश रैना ने कहा कि उन्हें बेसब्री से इसका इंतजार है। इसके साथ ही वें एक बार फिर से महान खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहते हैं। रैना के साथ इस अवसर पर पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और लेग स्पिनर राहुल शर्मा मौजूद थे।

विराट कोहली के ‘दुश्मन’ को भी मिली जगह

विश्व लीजेंड्स चैंपियनशिप का पहला सीजन इंग्लैंड में जुलाई महीने से खेला जाएगा।  युवराज सिंह ने लीजेंड्स को लेकर अपना उत्साह जताते हुए कहा कि मुझे इंग्लैंड में खेलने के लेकर काफी खुशी है। इंग्लैंड से मेरा हमेशा खास रिश्ता रहा है। ऐसे में एक बार फिर लीजेंड्स की टीम की अगुवाई करते हुए इंग्लैंड में खेलना मेरे लिए शानदार अनुभव रहेगा। लीजेंड्स चैंपियनशिप में पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और आरसीबी पर जमकर निशाना साधने वाले अंबाती रायुडू को भी जगह दी गई है।

दुनियाभर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेंगे। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, दक्षिण अफ्रीका पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल भी खेलते हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों के अलावा भी दुनियाभर के कई सारे स्टार खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे।

इंडिया चैंपियंस टीम के खिलाड़ी

युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के ठीक एक दिन पहले अंबाती रायडू ने लिया संन्यास से यू-टर्न, रातोंरात टीम इंडिया के लिए किया गया रवाना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!