Posted inक्रिकेट (Cricket)

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर को बनाया गया कप्तान

New Zealand वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर को बनाया गया कप्तान

Team Announced For New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए गई हुई है। दोनों के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-1 से अपने नाम किया। अब 16 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर के हाथों में है।

New Zealand वनडे सीरीज के लिए दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर को मिली कमान

New Zealand वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर को बनाया गया कप्तान

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शाई होप को कप्तान बनाया है, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं। होप को 2024 के आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम की तरफ से 9 मैच खेलने को मिले थे। हालांकि, 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले होप को डीसी ने रिलीज कर दिया था और फिर वह अनसोल्ड रहे थे।

अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले शाई होप के पास न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अपना कमाल दिखाकर फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने का अच्छा मौका रहेगा। इसके अलावा उनकी कप्तानी पर भी सभी की नजर होगी।

6 साल बाद धाकड़ ओपनर की वनडे टीम में हुई वापसी

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड में जॉन कैम्पबेल को मौका दिया है, जो छह साल बाद वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। कैम्पबेल को आखिरी बार 2019 में वनडे टीम में चुना गया था। कैम्पबेल ने ब्रेंडन किंग को रिप्लेस किया है, जिनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा।

वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर कैम्पबेल ने शानदार फॉर्म दर्शाई और दिल्ली में खेले गए टेस्ट में 115 रनों की शानदार पारी खेली थी। शायद यही कारण है कि ब्रेंडन किंग की खराब फॉर्म को देखते हुए कैरेबियाई चयन समिति ने जॉन कैम्पबेल पर भरोसा जताया और छह साल बाद उन्हें वापसी का मौका दिया है।

इन 2 खिलाड़ियों का पहली बार वनडे टीम में हुआ चयन

न्यूजीलैंड (New Zealand) के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज जोहान लेन और पेस ऑलराउंडर शमार स्प्रिंगर को भी शामिल किया है। इन दोनों को पहली बार वनडे स्क्वाड का हिस्सा बनने का मौका मिला है। जोहान ने भारत दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड अभी उतना खास नही है लेकिन रेड बॉल के प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज ने वनडे टीम में जगह दी है। लेन सीम आक्रमण को पूरा करेंगे जिसमें स्प्रिंगर, मैथ्यू फोर्ड और जस्टिन ग्रीव्स के अलावा जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं।

अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और जेडियाह ब्लेड्स अपनी-अपनी इंजरी से फिट नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से इन तीनों को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। बांग्लादेश में अपना वनडे डेब्यू करने वाले एकीम ऑगस्टे ने शाई होप की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में कीसी कार्टी और एलिक अथानाज़े के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम ऑगस्टे, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, जोहान लेन, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमार स्प्रिंगर

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच दिनांक स्थान
पहला वनडे 16 नवंबर 2025 हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च
दूसरा वनडे 19 नवंबर 2025 मैकलीन पार्क, नेपीयर
तीसरा वनडे 22 नवंबर 2025 सेडन पार्क, हैमिल्टन

FAQs

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने शाई होप को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम में किसकी छह साल बाद वापसी हुई है?
वेस्टइंडीज की वनडे टीम में ओपनर जॉन कैम्पबेल की छह साल बाद वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने गड़ाई इस कीवी खिलाड़ी पर नजर, ऑक्शन में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!