Team announced for ODI series against Afghanistan, selectors removed the captain from the team

SL vs BAN: अफगानिस्तान की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है। जहां टीम 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा चूका है। जिसमें श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी।

जबकि अब 9 फरवरी से श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान किया गया है। हैरानी की बात यह है कि, टीम के कप्तान को ही वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

कप्तान को नहीं मिली जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, चयनकर्ताओं ने कप्तान को ही टीम से निकाला बाहर 1

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 8 फरवरी को टीम का ऐलान किया है। जिसमें श्रीलंका टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम में जगह नहीं मिली है। दासुन शनाका को श्रीलंका टीम से खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया है।

बता दें कि, भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन चोट के चलते शनाका वर्ल्ड कप बीच से ही टीम से बाहर हो गए थे। जिसके बाद टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने की थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ रहा था खराब प्रदर्शन

बता दें कि, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच अभी हाल ही में टी20 और वनडे सीरीज खेला गया था। जिसमें कप्तान दासुन शनाका का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिम्बाब्वे के खिलाफ शनाका ने 3 टी20 मैचों की 2 पारियों में 35 रन बनाए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। जबकि 2 वनडे मैचों में दासुन शनाका 15 रन ही बना पाए थे। जिसके चलते उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, सहान अराचिगे, अकिला धनंजय, दुनिथ वेल्लागे, चमिका करुणारत्ने , शेवॉन डैनियल।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, क़ैस अहमद, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान , फजलहक फारूकी, नवीद जादरान, फरीद अहमद।

Also Read: जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन बने कप्तान, 10 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा