Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, दल में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 तगड़े खिलाड़ी

अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, दल में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 तगड़े खिलाड़ी

Team India Squad For Africa ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। इसके बाद, टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम है। इसी वजह से बीसीसीआई ने एक जबरदस्त स्क्वाड चुनने की तैयारी कर ली है, जिसमें मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ियों की वापसी की भी संभावना है।

इन मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज के दौरान भिड़ेगी Team India

अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, दल में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 तगड़े खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के अंत से भारत (Team India) की वनडे सीरीज होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा, जो जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा। इसके बाद, सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशखापट्ट्नम में होगा। चलिए आपको बताते हैं  कि इस वनडे सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड क्या हो सकता है।

मुंबई इंडियंस के इन 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में वापसी तय!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के 2 स्टार खिलाड़ियों की वापसी लगभग तय है। ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह हैं। ऑलराउंडर हार्दिक इंजर्ड होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से पूरी तरह बाहर हो गए थे लेकिन अब वो रिकवरी कर रहे हैं और उनकी वापसी की उम्मीद दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में हो सकती है।

वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था लेकिन अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापस स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बुमराह के आने से भारतीय टीम (Team India) के पेस अटैक को काफी मजबूती मिलेगी।

रोहित-विराट भी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हो सकते हैं हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहने वाले अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली के अब दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। वहीं, कोहली भी पहले दो मैचों में डक बनाने के बाद, सिडनी वनडे में लय में नजर आए थे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

अब इन दोनों के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में नजर आने की उम्मीद है। दोनों ही बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी और अन्य खिलाड़ियों को भी आसानी होगी।

श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को Team India में मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हमें भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर शायद ना दिखाई दें, क्योंकि वो अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। पंत आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन तब उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

हालांकि, अब उनके लिए श्रेयस अय्यर की चोट एक मौका बन सकती है। ऐसी स्थिति में पंत को विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, केएल राहुल को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग 11 में खिलाया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती

FAQs

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के किन 2 खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026: सिर्फ पानी लाने-ले जाने के लिए इन 5 खिलाड़ियों को मिलेंगे करोड़ों रुपये, रिटेन करने के बावजूद टीमें नहीं देंगी प्लेइंग 11 में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!