Posted inक्रिकेट (Cricket)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 तारीख से होने वाले 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, MI का कप्तान तो RCB से उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 तारीख से होने वाले 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, MI का कप्तान तो RCB से उपकप्तान

Team India Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ सालों से कड़ी जंग देखने को मिली है। दोनों ही देशों की मेंस हो या विमेंस टीम, जब भी मैदान पर एक-दूसरे से टकराईं हैं तो फिर रोमांच की सीमा पार हो गई है। मौजूदा समय में दोनों की ही मेंस टीमें ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं।

वहीं, हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों की भी वर्ल्ड कप 2025 में टक्कर हुई, जिसमें सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। अब इनके बीच अगले साल टक्कर देखने को मिलेगी।

2026 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी Team India

2026 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी Team India

दरअसल, महिला टीम इंडिया (Team India) को अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलनी हैं। इस दौरान 3 टी20, 3 वनडे और 1 टेस्ट में इनके बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दौरे की शुरुआत 15 फरवरी से सिडनी में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के साथ होगी। इसके बाद, दूसरा मैच 19 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा, जबकि तीसरा व आखिरी टी20 21 फरवरी को एडिलेड में होगा।

इसके बाद, 24 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी और पहला मैच ब्रिस्बेन में होना है। दूसरा वनडे 27 फरवरी को होबार्ट में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 1 मार्च को होबार्ट में होगा। सबसे आखिरी में टेस्ट मैच होना है, जो पर्थ में 6 मार्च से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हुआ ऐलान

महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएगी, क्योंकि उसने सेमीफाइनल में महिला वनडे इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया और कंगारुओं को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है, जो महिला वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थीं। इंजरी के कारण बाहर हुईं प्रतिका रावल की वापसी की पूरी उम्मीद है। वहीं, फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली शेफाली वर्मा की भी जगह बरकरार रखी जा सकती है।

MI के प्लेयर को कप्तान और RCB की प्लेयर को उपकप्तान बनाए जाने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल वनडे सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर ही संभालती नजर आ सकती हैं, जो WPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलती हैं। हरमनप्रीत की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में इस चीज की उम्मीद कम ही है कि कप्तानी के मोर्चे पर कोई बदलाव होगा।

वहीं, उपकप्तान के रूप में WPL में आरसीबी को चैंपियन बनाने वाली स्मृति मंधाना नजर आ सकती हैं। मंधाना ने वर्ल्ड कप में भी उपकप्तानी संभाली थी और अहम मौकों पर कप्तान हरमनप्रीत कौर की मदद भी कर रही थीं।

इस तरह भारत (Team India) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लिए लीडरशिप ग्रुप में काफी अनुभव नजर आ सकता है, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी बहुत समय से खेल रही हैं और अलग-अलग जगह कप्तानी भी करती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, पूजा वस्त्रकार, श्री चरणी, स्नेह राणा

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल 24 फरवरी से वनडे सीरीज कहां खेली जानी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल 24 फरवरी से वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जानी है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए किसे कप्तान और उपकप्तान बनाया जा सकता है?
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए हरमनप्रीत को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. न्यूजीलैंड के फिन एलन का कोहराम, 34 बॉल पर ठोक दी सेंचुरी, 5 चौके 19 छक्कों का बना डाला असंभव रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!