Posted inक्रिकेट (Cricket)

Olympics गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अभिषेक, जायसवाल, रिंकू, अर्शदीप, कुलदीप….

Olympics गेम्स के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, अभिषेक, जायसवाल, रिंकू, अर्शदीप, कुलदीप....

Team India For Olympics Games: लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए इस बार भारत में ज्यादा ही उत्साह है। इसकी बड़ी वजह यह कि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम भी नजर आने वाली है, क्योंकि ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट को फिर से शामिल कर लिया गया है।

ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट आखिरी साल 1900 में शामिल था लेकिन इसके बाद से इस खेल को इवेंट में जगह नहीं गई। हालांकि, इस बार यह खेल भी ओलंपिक में दिखेगा और टीम इंडिया (Team India) भी इसमें हिस्सा लेती नजर आएगी।

T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबले

Olympics गेम्स के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, अभिषेक, जायसवाल, रिंकू, अर्शदीप, कुलदीप....

LA 2028 में क्रिकेट के खेल का फॉर्मेट भी तय हो गया है। सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसी वजह से फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिलने की उम्मीद है। इसमें मेंस और विमेंस दोनों श्रेणी में टीमें भाग लेती नजर आएंगी। एक टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ियों को ही स्क्वाड में शामिल करने की अनुमति होगी। ओलंपिक में कुल 12 टीमों को जगह मिलेगी, जिसमें 6 मेंस और 6 विमेंस टीमें होंगी।

अपने-अपने श्रेणी में टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और इसके बाद दूसरी चरण में एक टीम दूसरी ग्रुप की उन टीमों से मुकाबला खेलेगी, जिन्होंने सेम पोजीशन पर फिनिश नहीं किया होगा।

चार मैचों के परिणामों के आधार पर अंतिम तालिका तैयार की जाएगी, जिसमें फर्स्ट और सेकंड स्थान प्राप्त करने वाली टीमें गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, तथा थर्ड और फोर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पहला मैच 12 जुलाई को होगा, जबकि गोल्ड मेडल के लिए मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।

ओलंपिक के लिए Team India कप्तानी में कर सकती है बदलाव

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिनकी उम्र अभी 35 साल है और 2028 में 38 साल के हो जाएंगे। वैसे तो वो अभी सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं और प्रदर्शन अच्छा रहा तो आगे भी खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन हमें कप्तानी में शायद वो ना नजर आएं।

इसकी बड़ी वजह यह है कि टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपे जाने की चर्चा हो रही है। इसी वजह से माना जा रहा है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद, गिल को टी20 में भी भारत का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो फिर हमें गिल ही ओलंपिक में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, उपकप्तानी अभिषेक शर्मा को सौंपी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में मिल सकता है मौका

ओलंपिक के लिए भारत (Team India) के कई सारे प्रमुख खिलाड़ी स्क्वाड में नजर आ सकते हैं, क्योंकि गोल्ड मेडल जीतने का अहसास ही अलग होता है। इसी वजह से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का चयन लगभग तय हैं।

अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी भी हमें नजर आ सकती हैं। तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का सिलेक्शन लगभग पक्का ही है। वहीं, कुछ अन्य खिलाड़ी भी चुने जा सकते हैं।

Olympics गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India)

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

नोट: ओलंपिक गेम्स के लिए लेखक ने टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड अपनी पसंद से चुना है और यह संभावित है। BCCI के द्वारा घोषित होने वाली टीम इससे मिलती-जुलती या फिर थोड़ी अलग हो सकती है। 

FAQs

ओलंपिक का आयोजन किस साल होना है?
ओलंपिक का आयोजन 2028 में होना है।
ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट का खेल कब शामिल किया गया था?
क्रिकेट का खेल ओलंपिक में आखिरी बार साल 1900 में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कैनबरा टी20 में गिल-अभिषेक नहीं बल्कि ये सुपरहिट जोड़ी करेगी भारत के पारी की शुरूआत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!