Team India For South Africa T20 Series: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका से टक्कर लेनी है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएंगी। इसी वजह से फैंस को धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने की उम्मीद है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी और सबसे आखिरी में 5 टी20 मुकाबले होंगे। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है, जिसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिले है।
सूर्यकुमार और गिल पर फिर जताया गया Team India की लीडरशिप का भरोसा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को ही सौंपे जाने की पूरी संभावना है। इसकी बड़ी वजह यह है कि सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अच्छा किया है। हेड कोच गौतम गंभीर कुछ बदलाव जबरदस्ती भी करते रहे लेकिन सूर्यकुमार ने अपनी चतुराई से उससे टीम के प्रदर्शन को खराब नहीं होने दिया। इसी वजह से सूर्यकुमार एक बार फिर से टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव के डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को फिर से मौका मिलने की उम्मीद है। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में बतौर ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन खराब रहा लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है कि उन्हें स्क्वाड से ड्रॉप किया जाएगा। ऐसे में गिल फिर से हमें उपकप्तान के तौर पर नजर आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की वापसी से मजबूत हुआ Team India का स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। इसी वजह से वो अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमा रही है, जिसको देखते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ-साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी टी20 टीम में वापसी की उम्मीद है। हार्दिक इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे कर हिस्सा नहीं है लेकिन उनकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी हो सकती है और नितीश कुमार रेड्डी ड्रॉप हो सकते हैं।
वहीं, ऋषभ पंत काफी समय से टी20 में भारतीय टीम (Team India) के लिए नहीं खेले हैं लेकिन अब उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं। पंत की वापसी का मतलब है कि जितेश शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Team India के स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के(Team India) स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों मिश्रण नजर आ सकता है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह जैसे युवा सितारे टी20 में लगातार अच्छा कर रहे हैं। वहीं, कप्तान सूर्या के साथ संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी अनुभव में इजाफा कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज वाले काफी सारे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेलते नजर आएंगे। इसी वजह से बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना स्क्वाड के लिहाज से नहीं नजर आ रही है। चलिए हम आपको 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान | समय (भारतीय समयानुसार) |
|---|---|---|---|
| पहला टी20 | 9 दिसंबर 2025 | कटक | शाम 7:00 बजे से |
| दूसरा टी20 | 11 दिसंबर 2025 | मुल्लांपुर | शाम 7:00 बजे से |
| तीसरा टी20 | 14 दिसंबर 2025 | धर्मशाला | शाम 7:00 बजे से |
| चौथा टी20 | 17 दिसंबर 2025 | लखनऊ | शाम 7:00 बजे से |
| पांचवां टी20 | 19 दिसंबर 2025 | अहमदाबाद | शाम 7:00 बजे से |