Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया के साल 2026 का पूरा कार्यक्रम आया सामने, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीमों से खेलेगा सीरीज

Team India

Team India Schedule 2026 : साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया साल, यानी 2026, तेज़ी से दस्तक दे रहा है। क्रिकेट के लिहाज़ से आने वाला साल भारतीय टीम के लिए बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। टीम इंडिया (Team India) को तीनों फॉर्मेट में लगातार बड़ी टीमों के खिलाफ अहम मुकाबलों में उतरना होगा।

साल भर फैला हुआ यह क्रिकेट कैलेंडर ना सिर्फ खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म की परीक्षा लेगा, बल्कि टीम की बेंच स्ट्रेंथ को भी मजबूती से परखेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीमों के खिलाफ मुकाबले टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में 2026 का पूरा कार्यक्रम सामने आना फैंस के उत्साह को और बढ़ा देता है।

जनवरी 2026: न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा

India Vs New Zealand LIVE Streaming Details: Know Champions Trophy Group A  IND Vs NZ Match Date, Time, Venue - Oneindia News

साल 2026 की शुरुआत टीम इंडिया (Team India) घरेलू सरजमीं पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक रोमांचक सीरीज से करेगी। इस दौरे में तीन वनडे और पाँच टी20 मैच शामिल होंगे, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। नए साल का यह पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए लय बनाने का सुनहरा मौका होगा।

साथ ही, यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए भी खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर मानी जा रही है, क्योंकि मजबूत न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा चुनौतीपूर्ण और महत्त्वपूर्ण होता है।

फ़रवरी–मार्च 2026: टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल का बड़ा मंच

भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेंगे, जो 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच आयोजित होगा। यह टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए साल का सबसे बड़ा मंच होगा, और दुनिया भर की निगाहें भारत के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

इस बार भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, अमेरिका और नामीबिया शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा वाले मुकाबलों में से एक भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को कोलोंबो में खेला जाएगा। टी 20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी मार्च से लेकर मई तक आईपीएल में हिस्सा लेंगे।

जून–अगस्त 2026: अफ़ग़ानिस्तान,इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

आईपीएल समाप्त होने के बाद जून 2026 में भारत घरेलू मैदान पर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे की छोटी सीरीज खेलेगा। इसके बाद जुलाई में टीम इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएगी, जहाँ तीन वनडे और पाँच टी20 मैचों में उसे कड़ी चुनौती मिलेगी। अगस्त 2026 में भारत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के लिए बेहद अहम होंगे।

सितंबर–दिसंबर 2026: लगातार विदेशी दौरे और घरेलू सीरीज

सितंबर में टीम अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलते हुए यूएई दौरे पर रहेगी। इसके बाद सितंबर–अक्टूबर में भारत घरेलू मैदान पर वेस्ट इंडीज़ का सामना करेगा, जिसमें तीन वनडे और पाँच टी20 शामिल होंगे। अक्टूबर–नवंबर 2026 में टीम इंडिया (Team India) न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जाएगी और दो टेस्ट (WTC), तीन वनडे और पाँच टी20 मैच खेलेगी। साल का समापन दिसंबर 2026 में श्रीलंका के भारत दौरे से होगा, जहाँ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Team India का साल 2026 का पूरा कार्यक्रम

महीना विपक्षी टीम स्थान फॉर्मेट / मैच
जनवरी 2026 न्यूज़ीलैंड  भारत 3 वनडे, 5 टी20
फ़रवरी–मार्च 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत / श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
जून 2026 अफ़ग़ानिस्तान  भारत 1 टेस्ट, 3 वनडे
जुलाई 2026 इंग्लैंड इंग्लैंड 3 वनडे, 5 टी20
अगस्त 2026 श्रीलंका श्रीलंका 2 टेस्ट (WTC)
सितंबर 2026 अफ़ग़ानिस्तान यूएई 3 टी20
सितंबर–अक्टूबर 2026 वेस्ट इंडीज़  भारत 3 वनडे, 5 टी20
अक्टूबर–नवंबर 2026 न्यूज़ीलैंड न्यूज़ीलैंड 2 टेस्ट (WTC), 3 वनडे, 5 टी20
दिसंबर 2026 श्रीलंका  भारत 3 वनडे, 3 टी20

FAQS

टीम इंडिया का साल 2026 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कौन सा है?

साल 2026 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।

भारत और पाकिस्तान का मैच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कब होगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 15 फरवरी को कोलोंबो में खेला जाएगा।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!