Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया के 3 तलाकशुदा क्रिकेटर, जो जल्द करेंगे शादी, खोज ली हैं अपने लिए नई गर्लफ्रेंड

Team India

Team India players Relationship : भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ निजी रिश्तों की वजह से भी चर्चाओं में रहते हैं। कुछ क्रिकेटरों की शादीशुदा जिंदगी मिसाल बनी, जबकि कुछ रिश्ते समय के साथ टूट गए। लेकिन इन उतार-चढ़ावों के बाद भी जिंदगी आगे बढ़ती है।

हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के तीन क्रिकेटर, जिनके विवाह टूट चुके हैं, एक बार फिर नए रिश्तों में कदम रखते हुए नज़र आ रहे हैं। कभी फैंस की नजरों में ये कपल्स ‘परफेक्ट’ माने जाते थे, लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत कर ली है और अपने नए रिश्तों को सबके सामने स्वीकार भी किया है।

Team India के 3 तलाकशुदा क्रिकेटर, जो जल्द करेंगे शादी :

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा

Hardik Pandya and Mahieka Sharma spotted at airport: Who is his new  rumoured girlfriend? | - The Times of India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और आखिरकार जुलाई 2024 में उनका तलाक हो गया।

कुछ महीनों बाद हार्दिक को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर व मॉडल माहिका शर्मा के साथ देखा जाने लगा। धीरे-धीरे दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगीं और हार्दिक ने अपने जन्मदिन के मौके पर उनके साथ समुद्र किनारे सेलिब्रेशन कर इस रिश्ते को सार्वजनिक भी कर दिया। फैंस ने उनकी जिंदगी की इस नई शुरुआत को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है।

शिखर धवन और सोफी शाइन

Who is Shikhar Dhawan new girlfriend Sophie Shine Know how their meeting  turned into love कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? जानें प्यार में  कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात,

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन की वैवाहिक जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव से गुज़री। 2012 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रह रही भारतीय मूल की आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन 11 वर्षों बाद अक्टूबर 2023 में दोनों अलग हो गए।

उनका बेटा जोरावर धवन लंबे समय तक शिखर की प्राथमिकता बना रहा और उन्होंने खुद को क्रिकेट और बेटे की जिम्मेदारी में व्यस्त रखा। समय के साथ उनकी जिंदगी में आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन ने जगह बनाई।

शिखर कई बार उनके साथ देखे गए हैं और सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें और वीडियोज़ साझा होते रहते हैं। धवन ने खुले तौर पर सोफी के प्रति अपने भाव जाहिर किए हैं और फैंस उनकी इस नई शुरुआत का स्वागत कर रहे हैं।

युजवेंद्र चहल और महवश

RJ Mahvash Yuzvendra Chahal; IPL 2025 Trolling | Cricket | 'क्रिकेट की समझ  नहीं, चहल से पॉपुलैरिटी चाहतीं महवश': यूजर के कमेंट पर भड़कीं रूमर्ड  गर्लफ्रेंड, कहा- 2019 से ...

स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी 2020 में धनश्री वर्मा से हुई थी, लेकिन अप्रैल 2025 में दोनों अलग हो गए। उनके तलाक की खबर ने लोगों को चौंका दिया था। इसके बाद चहल का नाम महवश के साथ जुड़ने लगा, जिन्हें एक मॉडल और कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाना जाता है।

दोनों पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान साथ बैठे दिखाई दिए थे और इसके बाद उनकी कई तस्वीरें सामने आईं। उनकी सोशल मीडिया उपस्थिति से भी दोनों की नजदीकियाँ साफ झलकती हैं। इतना ही नहीं, दोनों अब कई प्रमोशनल गतिविधियों में भी साथ दिखाई देते हैं, जिससे उनके रिश्ते पर और मुहर लगती है।

ये भी पढ़े : 3 कारण, क्यों शुभमन गिल को नहीं मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह

FAQS

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक कब हुआ था?

जुलाई 2024

शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की नई पार्टनर कौन हैं?

सोफी शाइन और महवश

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!