Posted inक्रिकेट (Cricket)

New Year Special: साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं टीम इंडिया के ये 4 क्रिकेटर, फैंस को दे सकते झटका

Team India

Team India players retirement in 2026 : साल 2026 का आगाज़ हो चूका हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो सकता है। जहां एक तरफ टीम इंडिया (Team India) नए लक्ष्य, नए टूर्नामेंट और नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के करियर को लेकर बड़ा फैसला सामने आ सकता है।

लंबे समय से देश के लिए खेलने वाले ये अनुभवी सितारे अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2026 में टीम इंडिया (Team India) के चार बड़े क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जो करोड़ों फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

आज हम बात करेंगे उन चार खिलाड़ियों की जो साल 2026 में संन्यास लेकर फैंस को झटका दे सकते हैं। आइये जानते हैं , कौन हैं वो चार खिलाड़ी

Team India के ये 4 क्रिकेटर , जो साल 2026 में कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

अजिंक्य रहाणे

Why Ajinkya Rahane should be part of India A squad

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर बीते कुछ वर्षों से ठहराव के दौर में है। उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है। इसके अलावा रहाणे ने 90 वनडे में 2962 रन और 20 टी20I में 375 रन भी बनाए हैं।

रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था और इसके बाद से वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा, खासतौर पर 2020–21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जब उनकी कप्तानी में चोटों से जूझती भारतीय टीम ने ऐतिहासिक सीरीज़ जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अगर 2026 में वह संन्यास का ऐलान करते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के एक बेहद यादगार अध्याय का भावुक अंत होगा।

मोहम्मद शमी

Champions Trophy 2025 - Mohammed Shami sets new world record, faster than  Mitchell Starc to 200 ODI wickets - India Today

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के करियर की ताकत उनके गेंदबाज़ी आंकड़े साफ दिखाते हैं। शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट झटके हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 रहा। वहीं 108 वनडे मैचों में 206 विकेट उनके नाम हैं, जिसमें 7/57 उनका बेस्ट है। टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने 25 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं।

मार्च 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद चोटों से जूझने के कारण वह टीम से बाहर हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए वापसी की कोशिशों के बावजूद चयन में अनदेखी जारी है। ऐसे में 2026 में शमी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज़ होना फैंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

इशांत शर्मा

The Career and Personal Life of Ishant Sharma

भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार इशांत शर्मा ने अपने लंबे करियर में टीम इंडिया को गेंदबाज़ी में मज़बूती दी है। इशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/74 रहा। इसके अलावा उन्होंने 80 वनडे में 115 विकेट और 14 टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट अपने नाम किए।

विदेशी दौरों पर उनकी निरंतर लाइन-लेंथ और उछाल भारत की तेज़ गेंदबाज़ी की पहचान बनी। हालांकि काफी समय से वह भारतीय टीम की योजनाओं से बाहर हैं और युवा गेंदबाज़ों के उभरने के बाद उनकी वापसी मुश्किल मानी जा रही है। ऐसे में अगर 2026 में इशांत शर्मा संन्यास का ऐलान करते हैं, तो यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक लंबे और समर्पित करियर का सम्मानजनक अंत होगा।

भुवनेश्वर कुमार

Can Bhuvneshwar Kumar find a way back into the Indian team? | Cricket

भारतीय स्विंग गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ी में शानदार योगदान दिया है। उन्होंने 21 टेस्ट में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20I में 90 विकेट हासिल किए हैं। सीमित ओवरों में उनकी स्विंग और किफायती गेंदबाज़ी लंबे समय तक भारत की बड़ी ताकत रही।

हालांकि मजबूत रिकॉर्ड के बावजूद भुवनेश्वर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोटों और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला, ऐसे में 2026 में उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज़ होती जा रही हैं।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में नहीं चले ये 2 खिलाड़ी, तो कोच गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से निकाल देंगे बाहर

FAQS

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020–21 में टीम इंडिया के कप्तान कौन थे?

अजिंक्य रहाणे

भुवनेश्वर कुमार टीम से कब से बाहर हैं?

2022

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!